Get Started

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कथन और तर्क प्रश्न

4 years ago 13.8K द्रश्य
statement and argument questionsstatement and argument questions

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में लॉजिकल रिजनिंग में अक्सर कथन और तर्क से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं जिनमें अभ्यर्थी से यह अपेक्षा की जाती है कि वह किसी प्रश्न में दिए गए कथन के नीचे दी गई तर्क के विकल्पों में से सही विकल्प का चयन करें। ऐसे प्रश्नों को हल करने मे कई बार परीक्षा में छात्रों को बहुत अधिक समय लग जाता हैं क्योंकि उन्हें सही का विकल्प चुनाव करना होता है, इसलिए इन प्रश्नो की रोजना प्रैक्टिस करना जरुरी होता है। 

आज मैं प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लॉजिकल रिजनिंग के अंतर्गत कथन और तर्क से जुडें प्रश्न प्रदान कर रहा हूं। यदि आप भी किसी कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो यहां आप दिये गए महत्वपूर्ण प्रश्नों की सहायता से अभ्यास कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण कथन और तर्क प्रश्न

Q :  

निर्देश: दिए गए प्रश्न में एक कथन है जिसमे दो तर्क I और II निरूपित है । विद्यार्थी को मजबूत तर्क तथा कमजोर तर्क सुनिश्चित करना है । 

उत्तर दीजिए 

( a ) यदि केवल I तर्क मजबूत है । 

( b ) यदि केवल II तर्क मजबूत है । 

( c ) या तो I या II तर्क मजबूत है । 

( d ) न तो I न ही II तर्क मजबूत है । 

( e ) यदि I और II दोनों तर्क मजबूत है ।

कथनः 

क्या स्थानांतरण कृषि का अभ्यास किया जाना चाहिए ? 

तर्कः 

I. नहीं, यह समय को बर्बाद करने वाला अभ्यास है । 

II. हाँ, कृषि करने के आधुनिक तरीके बहुत मँहगे (खर्चील) है । 

(A) D

(B) E

(C) A

(D) B

(E) C

Correct Answer : C

Q :  

कथन : 

क्या कुटीर उद्योगों को ग्रामीण क्षेत्रों के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए ? 

तर्क : 

I. हाँ, ग्रामीण लोग रचनात्मक होते है । 

II. हाँ, यह कुछ हद तक बेरोजगारी दूर करने में मदद करेगा । 

(A) C

(B) D

(C) A

(D) B

(E) E

Correct Answer : D

Q :  

कथन : 

क्या संयुक्त राष्ट्र संघ जैसी संस्था को निष्काषित कर देना चाहिए ? 

तर्कः 

I. हाँ, क्योंकि कोई युद्ध न होने की अवस्था में इस तरह की संस्था का कोई काम नहीं है । 

II. नहीं, इस तरह के संगठन की अनुपस्थिति में कभी भी विश्व युद्ध आ सकता है । 

(A) C

(B) D

(C) A

(D) B

(E) E

Correct Answer : D

Q :  

कथन : 

क्या कलम तलवार से अधिक ताकतवर है ? 

तर्कः 

I. हाँ, लेखक व्यक्ति की सोच को प्रभावित करता है|

II. नहीं, कोई भी व्यक्ति शारिरिक बल के आधार पर सबकुछ जीत सकता है । 

(A) D

(B) E

(C) A

(D) B

(E) C

Correct Answer : C

Q :  

कथन : 

क्या राजनीतिक कारणों के कारण अपहरणकर्ता को फिरौती देने की शर्तो पर सहमत होना सही है ? 

तर्क 

I. हाँ , पीड़ितों का सुरक्षित रहना सबसे अधिक आवश्यक है। 

II . नहीं, इससे अपहरणकर्ताओं का हौसला बढ़ेगा तथा वे लगातार इस तरह की अपराधिक गतिविधियाँ करते रहेंगे । 

(A) D

(B) E

(C) A

(D) B

(E) C

Correct Answer : B

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें