निम्नलिखित संतों में से कौन महाराष्ट्र क्षेत्र में सक्रिय थे?
(A) नम्मलवार
(B) सूरदास
(C) एकनाथ
(D) रामानन्द
19 मार्च ______, को यू.एस. ने इराक पर कूटनाम ने ‘ऑपरेशन इराकी फ्रीडम' से आक्रमण किया।
(A) 2001
(B) 2002
(C) 2003
(D) 2004
निम्नलिखित में से कौनसी पुस्तक मुंशी प्रेमचन्द द्वारा नहीं लिखी गई है?
(A) गोदान
(B) मानसरोवर
(C) गबन
(D) गाइड
संयुक्त राष्ट्रसंघ का मुख्यालय स्थित है-
(A) जेनेवा में
(B) लन्दन में
(C) न्यूयॉर्क में
(D) वाशिंगटन डी.सी. में
'माही सुगंधा' किस फसल की किस्म है?
(A) चावल
(B) कपास
(C) मक्का
(D) गेहूँ
निम्नलिखित में से कौन सा मैगनीज का मुख्य उत्पादक है?
(A) मध्यप्रदेश
(B) ओडिशा
(C) कर्नाटक
(D) महाराष्ट्र
1 समुद्री मील = ______ किमी।
(A) 1.852
(B) 1.584
(C) 1.634
(D) 1.942
1946 की अंतरिम सरकार में वित्त विभाग का कार्यभार किसके पास था?
(A) डॉ. जॉन मथाई
(B) जगजीवन राम
(C) लियाकत अली खान
(D) आसफ अली
भारतीय प्रायद्वीप की सबसे लंबी नदी कौनसी है?
(A) नर्मदा
(B) कृष्णा
(C) गोदावरी
(D) महानदी
भागीरथी और अलकनन्दा नदियों का मिलन स्थल _______ है।
(A) विष्णुप्रयाग
(B) रुद्रप्रयाग
(C) कर्णप्रयाग
(D) देवप्रयाग
Get the Examsbook Prep App Today