Get Started

ssc stenographer question and answer

2 years ago 11.6K द्रश्य
Q :  

निम्नलिखित संतों में से कौन महाराष्ट्र क्षेत्र में सक्रिय थे?

(A) नम्मलवार

(B) सूरदास

(C) एकनाथ

(D) रामानन्द

Correct Answer : C

Q :  

19 मार्च ______, को यू.एस. ने इराक पर कूटनाम ने ‘ऑपरेशन इराकी फ्रीडम' से आक्रमण किया।

(A) 2001

(B) 2002

(C) 2003

(D) 2004

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से कौनसी पुस्तक मुंशी प्रेमचन्द द्वारा नहीं लिखी गई है?

(A) गोदान

(B) मानसरोवर

(C) गबन

(D) गाइड

Correct Answer : D

Q :  

संयुक्त राष्ट्रसंघ का मुख्यालय स्थित है-

(A) जेनेवा में

(B) लन्दन में

(C) न्यूयॉर्क में

(D) वाशिंगटन डी.सी. में

Correct Answer : C

Q :  

'माही सुगंधा' किस फसल की किस्म है?

(A) चावल

(B) कपास

(C) मक्का

(D) गेहूँ

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से कौन सा मैगनीज का मुख्य उत्पादक है?

(A) मध्यप्रदेश

(B) ओडिशा

(C) कर्नाटक

(D) महाराष्ट्र

Correct Answer : A

Q :  

1 समुद्री मील = ______ किमी।

(A) 1.852

(B) 1.584

(C) 1.634

(D) 1.942

Correct Answer : A

Q :  

1946 की अंतरिम सरकार में वित्त विभाग का कार्यभार किसके पास था?

(A) डॉ. जॉन मथाई

(B) जगजीवन राम

(C) लियाकत अली खान

(D) आसफ अली

Correct Answer : C

Q :  

भारतीय प्रायद्वीप की सबसे लंबी नदी कौनसी है?

(A) नर्मदा

(B) कृष्णा

(C) गोदावरी

(D) महानदी

Correct Answer : C

Q :  

भागीरथी और अलकनन्दा नदियों का मिलन स्थल _______  है।

(A) विष्णुप्रयाग

(B) रुद्रप्रयाग

(C) कर्णप्रयाग

(D) देवप्रयाग

Correct Answer : D
Explanation :
देवप्रयाग : भारत के उत्तराखण्ड राज्य के टिहरी गढ़वाल ज़िले में स्थित एक नगर है। यह पंच प्रयाग में से एक है और यहाँ अलकनन्दा नदी का भागीरथी नदी से संगम होता है।



Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें