निम्नलिखित में से कौन इंसेफेलाइटिस का कारण बन सकता है?
1.बैक्टीरिया
2. वायरस
3. कवक
नीचे दिए गए कूटों में से सही विकल्प का चयन कीजिए :
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3
किस राज्य सरकार ने राजीव गांधी राष्ट्रीय उद्यान का नाम बदलकर ओरंग राष्ट्रीय उद्यान रखा दिया है?
(A) दिल्ली
(B) पश्चिम बंगाल
(C) असम
(D) उत्तराखंड
किस पुरुस्कार का नाम मेजर ध्यान चंद खेल रत्न पुरस्कार किया गया
(A) इंदिरा गाँधी खेल रत्न पुरस्कार
(B) राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार
(C) जवाहरलाल नेहरू खेल रत्न पुरस्कार
(D) संजय गाँधी खेल रत्न पुरस्कार
हाल ही मे शुरू हुए भारत के हल्दीबाड़ी (पश्चिम बंगाल) और बांग्लादेश के चिलाहाटी रेल मार्ग पर नियमित मालगाड़ी सेवा शुरू हुई। यह रेल मार्ग कब से बंद था?
(A) 1948
(B) 1962
(C) 1965
(D) 1971
' इंडिका ' पुस्तक लिखी गई है?
(A) रक्षित
(B) समुद्रगुप्त
(C) मेगस्थनीज
(D) विशाखदत्त
प्रथम शासक जिसने अपने अभिलेखों के माध्यम से राज्य की प्रजा को संदेश पहुँचाने का प्रयास किया?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) बिन्दुसार
(C) अशोक
(D) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
' दक्षिण भारत की मीरा ' किसे कहा जाता है
(A) गवरी बाई को
(B) मीरा बाई को
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) भक्त कवयित्री अंडाल को
26 दिसम्बर 1846 ई.को भैरोंवाल की पूरक संधि सिक्खों व किस अंग्रेज अधिकारी के मध्य सम्पन्न हुई?
(A) एलन बरो
(B) हार्डिंग
(C) वेलेजली
(D) विलियम बैंटिक
' विक्रमशिला ' विश्वविद्यालय की स्थापना किस वंश के काल में हुयी थी?
(A) पाल वंश
(B) चोल वंश
(C) प्रतिहार वंश
(D) राष्ट्रकुट वंश
नागर, द्रविड़ और वेसर हैं।
(A) भारतीय उपमहाद्वीप के तीन मुख्य जातीय समूह
(B) भारत में प्रचलित तीन मुख्य संगीत घराने
(C) तीन मुख्य भाषा वर्ग जिसमें भारत की भाषाओं को विभक्त किया जा सकता है।
(D) भारतीय मंदिर वास्तु की तीन मुख्य शैलियाँ
Get the Examsbook Prep App Today