Get Started

SSC सिलेक्शन पोस्ट (चरण-IX) भर्ती 2021: आवेदन हेतु रजिस्ट्रेशन शुरु!

3 years ago 2.0K Views

10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए SSC के माध्यम से सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर। जी हां, आपको यह जानकर खुशी होगी की कर्मचारी चयन आयोग ने चरण-IX के कुल 3261 रिक्त पदों पर भर्ती की घोषणा की है और इच्छुक महिला-पुरुष उम्मीदवारों से ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन मांगे हैं।

SSC चयन पद भर्ती 2021के लिए महत्वपूर्ण तिथि, पात्रता मापदंड, चयन प्रकिया, आवेदन शुल्क जैसी संबंधित महत्पूर्ण जानकारी इस ब्लॉग मे विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं: -

SSC सिलेक्शन पोस्ट (चरण-9) अधिसूचना 2021

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने हर साल की तरह इस बार भी साइंटिफिक असिस्टेंट, लैब असिस्टेंट, मल्टी टास्किंग स्टाफ, टेक्निकल असिस्टेंट, अकाउंटेंट, हेड कर्लक, टेक्नीशियन, स्टाफ कार ड्राइवर सहित विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों के लिए भर्तियां निकाली हैं। बता दें कि पिछले वर्ष आयोग ने चरण-VIII के लिए 1350 पदों पर भर्ती का आयोजन किया था। 

·योग्य एंव इच्छुक उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। केवल उन्हीं आवेदन पत्रों को स्वीकार किया जाएगा जो आयोग की वेबसाइट के माध्यम से सफलतापूर्वक भरे गए हैं और सही पाए गए हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां –

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 24-09-2021

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 25-10-2021 

ऑनलाइन शुल्क भुगतान और ऑफलाइन चालान की अंतिम तिथि: 28-10-2021 

चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि: 28-10-2021 

चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि (बैंक के कार्य समय के दौरान): 01-11-2021

कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तिथि: जनवरी/फरवरी 2022

SSC भर्ती विवरण और पात्रता मापदंड

आवेदको को SSC सिलेक्शन पोस्ट फेज-IX के लिए आवेदन करने से पहले अपनी पात्रता सुनिश्चित करनी आवश्यकता है। वहीं,एप्लीकेशन फॉर्ममें भरी गई गलत सूचना आपकी उम्मीदवारी को किसी भी चरण में रद्द कर सकती है।

रिक्तियों का विवरण इस प्रकार है :-

पदो के नाम

रिक्तियां

योग्यता

आयु-सीमा (01-01-2021 को)

जूनियर सीट एनालिस्ट

03

ग्रेजुएशन और ऊपरी स्तर

18-30

गर्स कैडेट इंस्ट्रक्टर 

34

20-25

चार्जमैन (मैकेनिकल)

03

18-30

चार्जमैन (मेटलर्जी)

02

साइंटिफिक असिस्टेंट (M&E/ मेटलर्जी)

02

अकाउंटेंट 

01

18-27

हेड क्लर्क

01

18-30

पुनर्वास सलाहकार

01

स्टाफ कार ड्राइवर (Ord. Grade)

01

10th

18-25

टेक्निकल सुपरिटेंडेंट (वेविंग)

01

ग्रेजुएशन और ऊपरी स्तर

18-30

कंजर्वेशन असिस्टेंट

01

10+2

टेक्नीकल असिस्टेंट (वाइल्डलाइफ)

01

ग्रेजुएशन और ऊपरी स्तर

रिसर्च इन्वेस्टिगेटर (फोरेस्ट्री)

01

जूनियर कंप्यूटर

01

10+2

18-27

सब-एडिटर (हिंदी)

01

ग्रेजुएशन और ऊपरी स्तर

18-25

सब-एडिटर (अंग्रेजी)

01

मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS)

398

10th

सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट (बायोलॉजी) 

03

ग्रेजुएशन और ऊपरी स्तर

18-30

सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट (फिजिक्स) 

01

सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट (टोसीकोलॉजी)

01

कुल

3261


ऊपरी आयु सीमा –

श्रेणी

आयु में छूट

SC/ ST

05 वर्ष

OBC

03 वर्ष

PwD

10 वर्ष

PwD+OBC

13 वर्ष

PwD+SC/ ST

15 वर्ष

Ex-सर्विसमेन (ESM)

अंतिम तिथि के अनुसार वास्तविक आयु से प्रदान की गई सैन्य सेवा की कटौती के 3 वर्ष बाद।

आयु में छूट से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देंखे।

चयन प्रक्रिया:

भर्ती के लिए युवाओं का चयन 2 चरणो मे होगा, जिसमें-

(1) कम्प्युटर आधारित परीक्षा

(2) डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

परीक्षा पैटर्न -

मैट्रिकुलेशन, हायर सेकेंडरी और ग्रेजुएशन और उससे ऊपर के स्तर की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता वाले पदों के लिए ऑब्जेक्टिव टाइप के मल्टीपल चॉइज के प्रश्नों से युक्त तीन अलग-अलग कंप्यूटर आधारित परीक्षाएं होंगी। टॉपिक-वाइज सब्जेक्ट, अंक और प्रश्नों की संख्या का विवरण नीचे दिया गया है: -

पार्ट

विषय

प्रश्नों की संख्या

अंक

कुल समय

A

जनरल इंटेलिजेंस

25

50

60 मिनट

B

जनरल अवेयरनेस 

25

50

C

क्वांटिटी एप्टिट्यूड (बेसिक अर्थमैटिक स्किल)

25

50

D

इंग्लिश लैंग्वेज (बेसिक नॉलेज)

25

50

कम्प्युटर आधारित परिक्षा मे पास होने के लिए नीचे दि गई टेबल में SSC स्लेक्शन पोस्ट एग्जाम पैटर्न और सिलेबस लिकं के माध्यम से आप तैयारी कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क:

इच्छुक युवा आवेदन फीस का भुगतानऑनलाइनमाध्यम BHIM UPI, नेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड के द्वारा कर सकते है। 

वर्ग

फीस

Gen./OBC

Rs. 100/-

SC/ST/PWD/Ex-सर्विसमेन/ महिला

Nil

बता दें कि एक बार किया गया भुगतान शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जाएगा।

आवेदन कैसे करें ?

आवेदक सरल प्रक्रिया के अंतर्गत अपना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं जो निम्न प्रकार है-

  • सर्वप्रथम,SSC की आधिकारिक वेबसाइट यानी ssc.nic.in पर जाएं।
  • अब, होमपेज पर ‘Apply’ आइकन पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद ‘Others’ सेक्शन में Phase-IX/2021/Selection Posts- Apply लिंक पर क्लिक करें।
  • यदि आप एक रजिस्टर्ड यूजर हैं, तो आपको लॉगिन पेज पर भेज दिया जाएगा जहाँ आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर सकते हैं और पोर्टल पर लॉग इन कर सकते हैं।
  • नए यूजर के लिए, आपको पहले खुद को रजिस्टर्ड करने की आवश्यकता है।
  • एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी डिटेल भरें।
  • अपने हस्ताक्षर, फोटोग्राफ और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की गई फाइलें अपलोड करें।
  • किसी भी भुगतान मोड ऑनलाइन/ऑफलाइनमाध्यम से आवेदन शुल्क राशि का भुगतान करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए शुल्क-रसीद और एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट रखें और फॉर्म जमा करें।

महत्वपूर्ण लिकं –

अप्लाई ऑनलाइन

Registration | Login

परीक्षा पैटर्न

यहां क्लिक करें

सिलेबस

यहां क्लिक करें

डिटेल नोटिफिकेशन

यहां क्लिक करें

ऑफिशियल वेबसाइट

यहां क्लिक करें

निष्कर्ष:

यदि आप SSC चरण-IX चयन भर्ती 2021 के लिए उपरोक्त योग्यता रखते हैं, तो वर्गवार अच्छे वेतन के साथ SSC के अंतर्गत उच्च पद पर सरकारी नौकरी पाने का शानदार अवसर प्राप्त सकते हैं। लेकिन, यह काफी नहीं है आपको कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के लिए अधिकतम अभ्यास की आवश्यकता है। 

लिखित परीक्षा के लेटेस्ट सिलेबस के अनुसार, परीक्षा तैयारी के लिए SSC टेस्ट सीरीज 2021  एक बेहतर माध्यम है। वहीं हमारे पोर्टल पर रजिस्टर कर आप प्रतिदिन नई रिक्तियां और परीक्षाओं के बारे में नियमित रुप से अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।

ऑल द बेस्ट!! 

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today