Get Started

SSC MTS भर्ती 2020-21: परीक्षा अधिसूचना जारी!!

4 years ago 2.3K Views

हैलो कैंडिडेट्स,

SSC CGL, CHSL, CPO और JHT भर्ती परीक्षा के बाद SSC MTS परीक्षा 2020 का लंबे समय से इंतजार कर रहें, मैट्रिक पास युवाओं को यह जानकर खुशी होगी कि कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC MTS भर्ती 2020-21 के लिए लेटेस्ट नोटिफिकेशन जारी करने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरु कर दी है। 

MTS परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए ब्लॉग को अंत तक पूरा पढ़ें ↴

SSC MTS परीक्षा 2020 - महत्वपूर्ण तिथियां

बता दें कि ऑल ओवर इंडिया में हर वर्ष आयोजित की जाने वाली SSC की MTS परीक्षा के माध्यम से केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों में स्थित कार्यालयों में जनरल सेंट्रल सर्विस के अंतर्गत ग्रुप-C के विभिन्न पदों की घोषित हजारों रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है।

  • इच्छुक उम्मीदवार मार्च 2021 तक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। 

साथ ही नीचे दी गई टेबल में SSC MTS भर्ती 2020 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तिथियों की जाँच करें -

कार्यक्रम

महत्वपूर्ण तिथि

ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू

05 फरवरी 2021

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि

21 मार्च 2021

ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि

21 मार्च 2021

ऑफ़लाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि

25 मार्च 2021

चालान के माध्यम से शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि (बैंक के कार्य समय के दौरान)

29 मार्च 2021

CBT की तिथि (Tier-I परीक्षा)

01 जुलाई 2021 से 20 जुलाई 2021

Tier-II परीक्षा की तिथि (डिस्क्रप्टिव पेपर)

21 नवंबर 2021

आवश्यक पात्रता मापदंड:

यदि आप SSC MTS भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको आयोग द्वारा दी गयी सभी पात्रता शर्तों का पालन करना अनिवार्य होता है। जो निम्न प्रकार से है -

MTS रिक्तियां –

आयोग द्वारा नियत समय में रिक्तियों के बारे में विवरण प्रदान किया जाएगा। अपडेटेड रिक्तियां, यदि कोई हो, आयोग की वेबसाइट (https://ssc.nic.in->Candidate’s Corner-> Tentative Vacancy) पर उपलब्ध कराया जाएगा। संभव है कि उम्मीदवारों को SSC MTS 2020-21 वेकेंसी के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। 

बात करें पिछले तीन वर्षों की तो इन रिक्तियों की संख्या घटती-बढ़ती रही है। जहां वर्ष 2019 के लिए 9069 रिक्तियों की घोषणा की गयी थी तो  वर्ष 2018 में 10,674 रिक्तियां और 2017 के लिए 8300 रिक्तियां घोषित की गयी थी।

शैक्षिक योग्यता -

उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से मैट्रिक परीक्षा / 10वीं कक्षा या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए।

आयु सीमा (01-01-2021 को) -

विभिन्न विभागों के भर्ती नियमों के अनुसार पदों के लिए आयु सीमा है: -

  • कट-ऑफ डेट के अनुसार 18-25 वर्ष (यानी 02-01-1996 से पहले पैदा होने वाले उम्मीदवार और बाद में 01-01-2003 से पहले नहीं)। 
  • कट-ऑफ डेट के अनुसार 18-27 वर्ष (यानी 02-01-1994 से पहले पैदा हुए उम्मीदवार और बाद में 01-01-2003 से पहले नहीं)।

अपने बेहतर परिणाम के लिए SSC MTS मॉक टेस्ट 2021 के साथ अपना अभ्यास शुरू करें।

आयु में छूट -

भारत सरकार आरक्षित वर्गों के लिए आयु में कुछ छूट की अनुमति देती है -

वर्ग

ऊपरी आयु

OBC

3 वर्ष

ST/SC

5 वर्ष

PwD (Unreserved)

10 वर्ष

PwD (OBC)

13 वर्ष

PwD (SC/ST)

15 वर्ष

Ex-सर्विसमेन

3 वर्ष

ऊपरी आयु में छूट से संबंधित जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़े।

वेतन / पे-स्केल:

  • वेतन मैट्रिक्स लेवल-1 (7 वें वेतन आयोग के बाद संशोधित वेतनमान)
  • वेतन - 5200 /- से 20200 /- रु।
  • ग्रेड पे - 1800 / - रु।

चयन प्रक्रिया:

उम्मीदवारों को निम्नलिखित परीक्षाओं में उनके प्रदर्शन के अनुसार चुना जाएगा-

  • टियर-I ऑनलाइन CBT (ऑब्जेक्टिव टाइप)
  • टियर-II परीक्षा (डिस्क्रिप्टिव पेपर / पेन और पेपर मोड)

चयन प्रक्रिया में परीक्षा पैटर्न और सिलेबल से जुड़ी आवश्यक जानकारी नीचे प्रदान किये गए लिंक से प्राप्त करें।

आवेदन शुल्क -

श्रेणी

आवेदन फीस

जनरल /OBC वर्ग के लिए

Rs. 100/-

SC/ST/PWD/ESM/महिला/ Ex-सर्विसमेन के लिए

Nil

भुगतान मोड: डेबिट / क्रेडिट कार्ड / SBI चालान / SBI नेट बैंकिंग के माध्यम से

आवेदन कैसे करें ?

निम्न स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपना फॉर्म सबमिट कर सकते हैं-

  • सबसे पहले, आपको वेबसाइट ssc.nic.in पर लॉग इन करना होगा।
  • यदि आप एक नए यूजर है तो पहले अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • अब, अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से ऑनलाइन सिस्टम में प्रवेश करें।
  • "Latest Notifications‟ टैब के तहत "Multi-Tasking (Non-Technical) Staff Examination, 2020‟ सेक्शन में "Apply‟ लिंक पर क्लिक करें।
  • डिटेल को बहुत सावधानी से भरें।
  • यदि आप समान विवरण स्वीकार करते हैं तो डिक्लेरेशन में ‘I Agree’ चेकबॉक्स पर क्लिक करें।
  • अब, आवेदन जमा करें और फीस भुगतान के लिए आगे बढ़ें।
  • किसी भी भुगतान विधि के माध्यम से शुल्क राशि का भुगतान करें।
  • अब, फॉर्म का प्रिंटआउट और फीस-रसीद लें।

महत्वपूर्ण लिंक -

सिलेबस और परीक्षा पैटर्न

यहां क्लिक करें

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

यहां क्लिक करें

ऑनलाइन  अप्लाई

रजिस्ट्रेशनलॉगइन

डिटेल्ड नोटिफिकेशन

यहां क्लिक करें

ऑफिशियल वेबसाइट

यहां क्लिक करें

निष्कर्ष:

अगर आप SSC में शामिल होने का सपना देख रहे हैं, तो आपके पास SSC MTS परीक्षा 2020-21 के माध्यम से भर्ती में जुड़ने का एक ओर नया मौका है।

साथ ही आप हमारी वेबसाइट Examsbook के माध्यम से टियर-1 CBT परीक्षा में शामिल GKएप्टीट्यूडरीजनिंगइंग्लिज विषयों की बेहतर तैयारी कर सकते हैं, जिसके लिए आपके पास कई महीने का पर्याप्त समय है।

ऑल द बेस्ट!!

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today