Q : महारानी विक्टोरिया को भारत की साम्राज्ञी नियुक्त किया गया ?
(A) 1899
(B) 1875
(C) 1858
(D) 1900
किस अधिनियम की प्रमुख विशेषता प्रांतीय स्वायत्तता थी ?
(A) 1945
(B) 1935
(C) 1957
(D) 1978
जीवाणु को ____ के रूप में वर्गीकृत किया गया है।
(A) यूकेरियोट जीव
(B) प्रोकैरियोट जीव
(C) a और b में से कोई भी नहीं
(D) दोनों a और b
भारतीय वन अनुसन्धान संस्थान किस स्थान पर स्थित है?
(A) दिल्ली
(B) देहरादून
(C) लखनऊ
(D) गाजियाबाद
भारत का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन सा है?
(A) NH-1
(B) NH-10
(C) NH-2
(D) NH-44
म्यांमार में सैन्य तानाशाह ने देश में आपातकाल की सीमा सन 2023 तक बढ़ाकर खुद को प्रधानमंत्री घोषित कर दिया है, सैन्य तानाशाह का नाम क्या है?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) जो बाइडें
(C) जनरल मिन आंग लाइंग
(D) कमला हेरिस
निम्नलिखित में से कौन सा भारत में “आर्थिक खुफिया परिषद” की अध्यक्षता करते हैं?
(A) गवर्नर
(B) प्रधानमंत्री
(C) उपराष्ट्रपति
(D) वित्त मंत्री
शिवरामन समिति की सिफारिशों के आधार पर निम्नलिखित में से किसकी स्थापना की गई?
(A) NEFT
(B) SIDBI
(C) CBDT
(D) NABARD
निम्न में से किस राष्ट्र को संयुक्त राष्ट्र विउपनिवेशीकरण समिति का प्रथम अध्यक्ष नियुक्त किया गया था?
(A) जापान
(B) भारत
(C) स्वीडन
(D) अमेरिका
संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन कहाँ हुआ था ?
(A) लाहौर
(B) दिल्ली
(C) कोलकता
(D) मुम्बई
Get the Examsbook Prep App Today