Get Started

एसएससी जीके प्रश्न तथा उत्तर

2 years ago 5.6K Views

आगामी SSCCGL, CHSL, GD, MTSप्रतियोगी परीक्षा 2021के लिए छात्रों को पिछले वर्ष आयोजित हो चुकी SSC परीक्षा में पूछे गये जीके प्रश्न और उत्तर प्रश्न-उत्तरों के अध्ययन और अभ्यास की आवश्यकता होती है। 

इसलिए, यहां हम SSC प्रतियोगी परीक्षा सेसंबंधित महत्वपूर्ण SSC GK प्रश्न और उत्तर अपडेट कर रहे हैं, छात्र SSC GKप्रश्नों को हल करके SSC परीक्षा 2021के लिए अपनी स्थिति के बारे मेंजान सकते हैं और बेहतर तैयारी कर सकते हैं।

एसएससी जीके प्रश्न तथा उत्तर       

  Q :  

भारत में अब किलोग्राम को किसके आधार पर मापा जाएगा ?

(A) प्लांक कॉन्स्टेंट

(B) वैश्विक प्रणाली

(C) बट्टा प्रणाली

(D) केल्विन कांसेप्ट

Correct Answer : A

Q :  

भारत ने RISAT-2B उपग्रह को किस प्रक्षेपण यान से सफलतापूर्वक लांच किया ?

(A) PSLV-B41

(B) PSLV-C46

(C) PSLV-D2

(D) GSLV-C12

Correct Answer : B

Q :  

देश के राज्य ने हाल ही में किसान आयोग की स्थापना को मंजूरी प्रदान की है ?

(A) मेघालय

(B) गोवा

(C) त्रिपुरा

(D) केरल

Correct Answer : A

Q :  

विश्व आर्थिक मंच द्वारा प्रकाशित वैश्विक लैंगिक अन्तराल सूचकांक 2021 में भारत का स्थान कौन सा था?

(A) 112

(B) 140

(C) 136

(D) 114

Correct Answer : B
Explanation :
भारत अपने पड़ोसियों में भी खराब स्थान पर है और बांग्लादेश (71), नेपाल (96), श्रीलंका (110), मालदीव (117) और भूटान (126) से पीछे है। दक्षिण एशिया में केवल ईरान (143), पाकिस्तान (145) और अफगानिस्तान (146) का प्रदर्शन भारत से खराब है। 2021 में, भारत सूचकांक में कुल 156 देशों में से 140वें स्थान पर था।



Q :  

निम्नलिखित में से कौन यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल नहीं है?

(A) ताजमहल

(B) कुतुब मीनार

(C) गुलाबी शहर- जयपुर

(D) गेटवे ऑफ इंडिया

Correct Answer : D
Explanation :

सही उत्तर गेटवे ऑफ इंडिया है। संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन यूनेस्को का पूर्ण रूप है।


Q :  

निम्नलिखित में से कौन रामकृष्ण मिशन के संस्थापक थे?

(A) राजा राममोहन रॉय

(B) स्वामी विवेकानंद

(C) स्वामी दयानंद सरस्वती

(D) आत्माराम पांडुरंग

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today