"स्वराज्य मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है." यह कहा था ?
(A) महात्मा गांधी
(B) गोखले
(C) सुभाष चन्द्र बोस
(D) लोकमान्य तिलक
बंगाल में स्थायी बन्दोवस्त किसने शुरू किया ?
(A) बारेन हेस्टिंग्स
(B) लॉर्ड कार्नवालिस
(C) विलियम बेंटिंक
(D) रॉबर्ट क्लाइव
महात्मा गांधी का डांडी मार्च कब प्रारम्भ हुआ था ?
(A) मार्च 1930
(B) जून 1930
(C) अगस्त 1930
(D) सितम्बर 1930
नाइटिंगेल ऑफ इण्डिया के नाम से किसे पुकारा जाता था ?
(A) विजय लक्ष्मी पंडित
(B) मदर टेरेसा
(C) सरोजिनी नायडू
(D) इन्दिरा गांधी
निम्नलिखित महिलाओं में से कौन अखिल भारतीय कांग्रेस की सर्वप्रथम अध्यक्षा हुई ?
(A) नैली सेनगुप्ता
(B) सरोजिनी नायडू
(C) एनी बेसेन्ट
(D) कमला देवी चट्टोपाध्याय
भगतसिंह को निम्नलिखित में से किस कारण फाँसी की सजा दी गई थी ?
(A) वन्दे मातरम् आन्दोलन में भाग लेने के कारण
(B) जनरल सांडर्स की हत्या करने के कारण
(C) कलकत्ता षड्यन्त्र में भाग लेने के कारण
(D) जलियाँवाला बाग की घटना में भाग लेने के कारण
Get the Examsbook Prep App Today