भारत में मतदाता की न्यूनतम आयु है
(A) 15 साल
(B) 18 साल
(C) 21 साल
(D) 25 साल
लोक सभा की निश्चित सदस्य संख्या क्या है?
(A) 541
(B) 543
(C) 545
(D) 556
राज्य सभा की निश्चित सदस्य संख्या क्या है?
(A) 220
(B) 230
(C) 210
(D) 250
भारत में सबसे ऊँचा विधि अधिकारी कौन है?
(A) महा न्यायवादी
(B) महाधिवक्ता
(C) न्यायामिकर्ता
(D) विधि विभाग का महासचिव
महान्यायवादी भारत का सर्वोच्च कानून अधिकारी होता है। भारतीय संविधान के भाग-V के तहत अनुच्छेद 76 भारत के अटॉर्नी जनरल की स्थिति से संबंधित है।
निम्नलिखित में से किसे "बिहार के गांधी" के रूप में जाना जाता है ?
(A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(B) बाबू कुंवर सिंह
(C) जयप्रकाश नारायण
(D) इनमे से कोई नहीं
भारत का संविधान भारत को किस रूप में वर्णित करता है?
(A) राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का एक महासंघ
(B) राज्यों का संघ
(C) भारत वर्ष
(D) एक संघीय राष्ट्र
वित्तीय आपातकाल किस लेख के तहत आता है ?
(A) अनुच्छेद 352
(B) अनुच्छेद 356
(C) अनुच्छेद 360
(D) इनमे से कोई नहीं।
भारतीय संविधान निम्नलिखित में से कौनसा अधिकार प्रदान नहीं करता है?
(A) समान आवास का अधिकार
(B) समानता का अधिकार
(C) स्वतंत्रता का अधिकार
(D) धर्म पालन का अधिकार
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में चुनाव आयोग हेतु प्रावधान है?
(A) अनुच्छेद 321
(B) अनुच्छेद 322
(C) अनुच्छेद 223
(D) अनुच्छेद 324
स्वतंत्र भारत के समय में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ?
(A) क्लेमेंट रिचर्ड एटली
(B) विंस्टन चर्चिल
(C) रॉबर्ट वालपोल
(D) मार्गरेट थैचर
Get the Examsbook Prep App Today