Get Started

एसएससी सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर

2 years ago 3.9K Views
Q :  

पृथ्वी पर किसी वस्तु का पलायन वेग होगा

(A) 12.1 किलोमीटर/घंटा

(B) 12.1 किलोमीटर/सेकंड

(C) 11.2 किलोमीटर/घंटा

(D) 11.2 किलोमीटर/सेकंड

Correct Answer : D

Q :  

मादा मानव में निषेचन स्थल है

(A) योनि

(B) गर्भाशय

(C) अण्ड वाहिनी (फेलोपियन) नलिका

(D) अण्डाशय

Correct Answer : C

Q :  

‘तप्त स्थल’ शब्द दिया था

(A) अर्नस्ट हैकेल ने

(B) ए. जी. टेन्सले ने

(C) वाल्टर जी. रोसेन ने

(D) नॉरमन मेयरस ने

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से किसको ‘भारत के बर्डमेन’ के रूप में जाना जाता है ?

(A) सलीम अली

(B) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

(C) होमी जहाँगीर भाभा

(D) सी. वी. रमन

Correct Answer : A

Q :  

वयस्क मनुष्य के ऊपरी जबड़े में उपस्थित चर्वणक दाँतों की संख्या होती है

(A) दो

(B) चार

(C) छः

(D) आठ

Correct Answer : C

Q :  

वायरस जनित रोग है

(A) टॉयफाइड

(B) मलेरिया

(C) रेबीज

(D) दस्त

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से कौन-सा शीत आवास का पादप है?

(A) हाइड्रीला

(B) बाँस

(C) नागफनी

(D) सोल्डेनेला

Correct Answer : D

Q :  

अंतरराष्ट्रीय मात्रक पद्धति में पास्कल किसका मात्रक है?

(A) दाब

(B) कार्य

(C) ऊर्जा

(D) शक्ति

Correct Answer : A

Q :  

परस्पर 60° के कोण पर रखे दो समतल दर्पणों के मध्य एक वस्त रखी है। बनने वाले प्रतिबिम्बों की संख्या होगी

(A) 3

(B) 4

(C) 5

(D) 7

Correct Answer : C

Q :  

जब किसी वस्तु को अवतल दर्पण के समक्ष उसके वक्रता केन्द्र पर रखा जाता है, तो बना प्रतिबिम्ब होगा

(A) वास्तविक, उलटा और वस्तु से छोटा

(B) वास्तविक, उलटा और वस्तु के साइज के बराबर

(C) आभासी, सीधा और वस्तु से छोटा

(D) आभासी, सीधा और वस्तु के साइज के बराबर

Correct Answer : B

 

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today