Get Started

एसएससी सामान्य जागरूकता प्रश्न और उत्तर

Last year 5.1K द्रश्य
SSC General Awareness Questions and Answers SSC General Awareness Questions and Answers
Q :  

आजकल संयुक्त राष्ट्र संघ के किस अंग की सदस्यता के विस्तार की मांग की जा रही है?

(A) न्याय परिषद

(B) अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय

(C) सुरक्षा परिषद

(D) महासभा

Correct Answer : C

Q :  

अकबर ने सर्वप्रथम वैवाहिक संबंध राजपूतों के जिस गृह से स्थापित किये, वह था ?

(A) बुंदेलों से

(B) कछवाहों से

(C) राठौड़ों से

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

विश्व की सबसे प्राचीन सभ्यता ………………..

(A) एज़्टेक सभ्यता

(B) हड़प्पा सभ्यता

(C) मेसोपोटामिया की सभ्यता

(D) प्राचीन मिस्र की सभ्यता

Correct Answer : C

Q :  

वह जार, एक चर्च, एक रूस’| यह नारा किसने दिया था?

(A) अलेक्जेंडर I

(B) अलेक्जेंडर II

(C) अलेक्जेंडर III

(D) अलेक्जेंडर IV

Correct Answer : B

Q :  

राष्ट्र संघ की भावना पर प्रथम आघात कैसे हुआ था?

(A) इटली का इथियोपिया पर आक्रमण

(B) जर्मनी द्वारा सदस्यता का त्याग

(C) मंचूरिया पर जापान का आक्रमण

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Correct Answer : D

Q :  

निम्न में से किस राष्ट्र को संयुक्त राष्ट्र विउपनिवेशीकरण समिति का प्रथम अध्यक्ष नियुक्त किया गया था?

(A) जापान

(B) भारत

(C) स्वीडन

(D) अमेरिका

Correct Answer : B

Q :  

फ्रांस की क्रांति ………………..में होती है।

(A) 1779

(B) 1789

(C) 1799

(D) 1800

Correct Answer : C

Q :  

विश्व का प्रथम समाचार पत्र किस देश ने प्रारंभ किया ?

(A) मिस्र

(B) जापान

(C) चीन

(D) भारत

Correct Answer : C

Q :  

भारतीय संविधान में मूल कर्तव्य कब समाविष्ट किये गये ?

(A) 1972

(B) 1976

(C) 1977

(D) 1979

Correct Answer : B
Explanation :
मूल रूप से, भारतीय संविधान ने अपने नागरिकों के लिए कर्तव्यों की कोई औपचारिक सूची प्रदान नहीं की। लेकिन 1976 में 42वें संवैधानिक संशोधन के माध्यम से मौलिक कर्तव्यों को भारतीय संविधान में जोड़ा गया।



Q :  

सामान्य प्रयोजन समिति किसे सलाह देती है?

(A) अध्यक्ष

(B) उपाध्यक्ष

(C) वक्ता

(D) प्रधान मंत्री

Correct Answer : C
Explanation :
समिति का कार्य सदन के मामलों से संबंधित ऐसे मामलों पर विचार करना और सलाह देना होगा जो सभापति द्वारा समय-समय पर उसे सौंपे जाएं। समिति की रिपोर्ट उपाध्यक्ष द्वारा या उसकी अनुपस्थिति में समिति के किसी सदस्य द्वारा परिषद को प्रस्तुत की जाएगी।



Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें