आजकल संयुक्त राष्ट्र संघ के किस अंग की सदस्यता के विस्तार की मांग की जा रही है?
(A) न्याय परिषद
(B) अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय
(C) सुरक्षा परिषद
(D) महासभा
अकबर ने सर्वप्रथम वैवाहिक संबंध राजपूतों के जिस गृह से स्थापित किये, वह था ?
(A) बुंदेलों से
(B) कछवाहों से
(C) राठौड़ों से
(D) इनमें से कोई नहीं
विश्व की सबसे प्राचीन सभ्यता ………………..
(A) एज़्टेक सभ्यता
(B) हड़प्पा सभ्यता
(C) मेसोपोटामिया की सभ्यता
(D) प्राचीन मिस्र की सभ्यता
वह जार, एक चर्च, एक रूस’| यह नारा किसने दिया था?
(A) अलेक्जेंडर I
(B) अलेक्जेंडर II
(C) अलेक्जेंडर III
(D) अलेक्जेंडर IV
राष्ट्र संघ की भावना पर प्रथम आघात कैसे हुआ था?
(A) इटली का इथियोपिया पर आक्रमण
(B) जर्मनी द्वारा सदस्यता का त्याग
(C) मंचूरिया पर जापान का आक्रमण
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
निम्न में से किस राष्ट्र को संयुक्त राष्ट्र विउपनिवेशीकरण समिति का प्रथम अध्यक्ष नियुक्त किया गया था?
(A) जापान
(B) भारत
(C) स्वीडन
(D) अमेरिका
फ्रांस की क्रांति ………………..में होती है।
(A) 1779
(B) 1789
(C) 1799
(D) 1800
विश्व का प्रथम समाचार पत्र किस देश ने प्रारंभ किया ?
(A) मिस्र
(B) जापान
(C) चीन
(D) भारत
भारतीय संविधान में मूल कर्तव्य कब समाविष्ट किये गये ?
(A) 1972
(B) 1976
(C) 1977
(D) 1979
सामान्य प्रयोजन समिति किसे सलाह देती है?
(A) अध्यक्ष
(B) उपाध्यक्ष
(C) वक्ता
(D) प्रधान मंत्री
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें