भारत में राजकोषीय नीति में निम्नलिखित में से कौनसा उद्देश्य शामिल नहीं है ?
(A) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का विनियमन
(B) संपत्ति और आय का न्यायोचित वितरण
(C) पूर्ण रोजगार
(D) कीमत स्थिरता
भारत का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज कौन-सा है?
(A) दिल्ली स्टॉक एक्सचेंज
(B) बम्बई स्टॉक एक्सचेंज
(C) ओ.टी.सी.ई.आई.
(D) राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज
भारत में सबसे पहले रेडियों स्टेशन कहॉं स्थापित किए गए थे ?
(A) मुम्बई
(B) दिल्ली
(C) इलाहाबाद
(D) कोलकाता
भारत 22 क्या है ?
(A) एक नए सोलर लैंप का नाम
(B) सेबी का नया विंग
(C) एक्सचेंज ट्रेडेड फण्ड (ETF)
(D) इनमें से कोई नहीं
चौसा का युद्ध किसके-किसके बीच हुआ?
(A) औरंगजेब और शेरशाह
(B) अकबर और शेरशाह
(C) बाबर और शेरशाह
(D) हुमायूँ और शेरशाह
खनवा और घाघरा का युद्ध (Battle of Khanwa and Ghaghra) किस मुग़ल शासक ने लड़ा?
(A) अकबर
(B) औरंगजेब
(C) हुमायूँ
(D) बाबर
भारत में मुगलवंश का संस्थापक कौन था?
(A) बाबर
(B) औरंगजेब
(C) अकबर
(D) हुमायूँ
पटकाई बुम, नागा हिल और लुशाई हिल भारत के किस भूभाग में हैं?
(A) विन्ध्याचल
(B) सतपुरा
(C) पूर्वोत्तर
(D) पूर्वी घाट
हिमालय की श्रेणी में कौन प्राचीनतम है?
(A) वृहत् हिमालय श्रेणी
(B) शिवालिक श्रेणी
(C) धौलाधार श्रेणी
(D) निम्न हिमालय
निम्नलिखित में से वह कौन राज्य है जिससे होकर कर्क रेखा गुजरती है?
(A) बिहार
(B) झारखंड
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
Get the Examsbook Prep App Today