भारत में फसलों के सकल क्षेत्रफल में से खाद्यान्नों का क्षेत्रफल है ?
(A) 60-65%
(B) more than 70%
(C) more than 50%
(D) 58%
नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने कोरोना वायरस महामारी के कारण निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों के निलंबन को कितने तारीख तक बढ़ा दिया है?
(A) 10 अक्टूबर
(B) 30 सितंबर
(C) 15 नवंबर
(D) 20 दिसम्बर
भारतीय संविधान की प्रस्तावना में स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व के आदर्श किस देश के संविधान से लिए गए हैं?
(A) यूएस
(B) जर्मनी
(C) जापान
(D) फ्रांस
भारत और किस देश की नौसेनाओं ने 26 अगस्त 2021 को अदन की खाड़ी (Gulf of Aden) में एक संयुक्त अभ्यास किया?
(A) नेपाल
(B) चीन
(C) रूस
(D) जर्मनी
ओडिशा सरकार द्वारा निम्न में से निम्न में से किस हॉकी खिलाड़ी को बीजू पटनायक खेल पुरस्कार प्रदान किया गया है?
(A) अमित रोहिदास
(B) गगन अजीत सिंह
(C) अजीत पाल सिंह
(D) मनप्रीत सिंह
Q : यदि बिन्दु A ( m + 1 , 1 ) , B ( 2 m + 1 , 3 ) और C ( 2 m + 2 , 2m ) संरेखीय है , तो ' m ' का मान ज्ञात करो ?
(A) 2
(B) 1
(C) 3
(D) -2
बीस महिलाएं सोलह दिनों में किसी काम को कर सकती हैं। सोलह पुरुष पंद्रह दिनों में उसी काम को पूरा कर सकते हैं। एक आदमी और एक महिला की क्षमता के बीच अनुपात है -
(A) 5:3
(B) 5:7
(C) 3:4
(D) 4:3
यदि X: Y = 4: 3 और Y: Z = 5: 3 और X+Y+Z = 1584 है, तो X का मान ज्ञात करें?
(A) 640
(B) 800
(C) 460
(D) 720
एक हॉल की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई क्रमशः 144 मीटर, 180 मीटर और 384 मीटर है। उस सबसे बड़े पैमाने की लंबाई ज्ञात करें, जो इस हॉल के तीनो आयामों को माप सकती है?
(A) 30 मीटर
(B) 12 मीटर
(C) 15 मीटर
(D) 25 मीटर
12 प्रेक्षणों का माध्य 15 है। एक और प्रेक्षण को मिलाया जाता है तथा नया माध्य 16 हो जाता है। 13 वां प्रेक्षण है—
(A) 20
(B) 24
(C) 26
(D) 28
Get the Examsbook Prep App Today