Get Started

SSC CPO भर्ती 2020 - सब-इंस्पेक्टर(SI)/CAPF के 1564 पदों के लिए आवेदन करें!

4 years ago 6.4K द्रश्य

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) और दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के कुल 1564 रिक्त पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी करने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरु कर दी है। एसएससी की इस भर्ती में पदों की संख्या में आगे और इजाफा होने के साथ दिल्ली पुलिस में एसआई के 169 पद घोषित किए गए हैं, इनमें से 91 पद पुरुषों के हैं, 78 पद महिलाओं के आरक्षित हैं। सीएपीएफ में 1395 पद घोषित है, इनमें से 1342 पद पुरुषों के लिए हैं, जबकि 53 पद महिलाओं के लिए आरक्षित किये गए हैं।

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 जुलाई 2020 से पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आपको ऑनलाइन अप्लाई के लिए डायरेक्ट लिंक इस लेख में नीचे दिया गया है।

SSC SI / CAPF – 1564 पद भर्ती अधिसूचना 2020 

कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण जहां SSC की मार्च महिने से लॉकडाउन के कारण सारी भर्ती प्रक्रिया, नई रिक्तियां आनी रुक गई थी, परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था, रिजल्ट की घोषणा  भी नहीं की गई थी। लेकिन, अब अनलॉक में सरकारी कार्यालय खुलने पर सारी प्रक्रिया पुन: शुरू हो गई है। इसके तहत आयोग द्वारा तुरंत ही SSC SI / CAPF भर्ती निकाली गई है, जों कि पहले 17 अप्रैल से शुरू होनी थी। बता दें कि इस भर्ती में आयोग ने महिला अभ्यर्थियों से भी आवेदन करने की अपील की है। साथ ही महिलाओं के लिए अलग से पद तय किए गए हैं। 

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने योग्य उम्मीदवारों को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (PET) में उपस्थित होने के लिए पेपर- I के अतिरिक्त रिजल्ट की घोषणा की है। चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। अतिरिक्त उम्मीदवार अब नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सीधे SSC CPO SI 2021 पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

आवेदन और परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां निम्नवत है-

महत्वपूर्ण तिथियां -

कार्यक्रम

तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि

17-06-2020

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि

16-07-2020 

आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि और समय

16-07-2020 (23:30 बजे तक)

ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि और समय 

18-07-2020 (23:30 बजे तक)

ऑफ़लाइन चालान जनरेशन के लिए अंतिम तिथि और समय

20-07-2020 (23:30 बजे तक)

चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि (बैंक के काम के घंटों के दौरान)

22-07-2020

कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तिथियां (पेपर-I)

23 से 26-11-2020

कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तिथियां (पेपर-II)

12-07-2021

पेपर I रिजल्ट घोषित होने की तिथि
 26-02-2021
सबमिशन की आपत्तियों के लिए पेपर I टेंटेटिव-की
20-12-2020 से 24–12-2020
पेपर I फाइनल आंसर-की के लिए रिजल्ट की तारीख
05-03-2021 से 04-04-2021
मार्क्स के लिए घोषणा की तारीख
03-03-2021 से 24-03-2021

रिक्ति और वेतन से संबंधित पूरी जानकारी:

SSC CAPF SI भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है, क्या योग्यता रखी गई है, वेतन, चयन प्रक्रिया और आवेदन शुल्क इन सभी की जानकारी आपको लेख में निचे विस्तार से दी गई है-

पदों के नाम

पदों की संख्या

योग्यता

वेतन

आयु सीमा

दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर(पुरुष)

91

मान्यता प्राप्त संस्था से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त

25400-112400 रु प्रतिमाह

20 से 25 वर्ष

दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर(महिला)

73

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में सब-इंस्पेक्टर(GD)

1395

35400-112400रु प्रतिमाह

कुल

1564

पात्रता मापदंड:

रिक्तियों के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे सभी आवश्यक पात्रता शर्तों को पूरा करें, जैसा कि नीचे दिया गया है-

आयु में छूट:

  • SC/ST वर्ग के लिए आयु में 5 साल की छूट।
  • OBC वर्ग के लिए आयु में 3 साल की छूट।
  • Ex-सर्विसमेन (ESM) वर्ग के लिए आयु में 3 साल की छूट।

चयन प्रक्रिया के मानक :

भर्ती के लिए उम्मीदवारों की चयन निम्न 4 चरणों के आधार पर होगा-

  1. पेपर- I 
  2. फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (PET) 
  3. पेपर II
  4. विस्तृत मेडिकल परीक्षा (DME)

SSC CPO 2020 भर्ती के लिए परीक्षा के ये सभी चरण अनिवार्य हैं। पहले पेपर की कम्प्यूटर बेस ऑनलाइन परीक्षा 29 सितंबर से 05 अक्तूबर 2020 तकहोगी, जिसमें जनरल इंटेलिजेंस एण्ड रिजनिंग, जनरल नॉलेज एण्ड जनरल अवेयरनेस, क्वांटेटिव एप्टीट्यूड तथा इंग्लिश कांप्रिहेंशन से 50-50 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न एक-एक अंक का होगा। पहले पेपर की परीक्षा के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। इसमें सफल होने वाले उम्मीदवार दूसरे पेपर की परीक्षा और मेडिकल परीक्षण में शामिल होंगे। दूसरे पेपर की परीक्षा 01 मार्च 2021 को होगी। दूसरे पेपर में 200 नंबर के 200 प्रश्न इंग्लिश लैग्वेज एण्ड कांप्रिहेंशन से पूछे जाएंगे।

चयन प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन आवश्यक रुप से पढ़ें।

आवेदन शुल्क :

श्रेणी

फीस

अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए

100 / –

SC/ST/Ex-सर्विसमैन और महिला उम्मीदवारों के लिए 

Nil

भुगतान माध्यम

ऑनलाइन मोड

कैसे आवेदन करें?

  • वन-टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए, https://ssc.nic.in  पर "Login‟ सेक्शन में दी गई "Register Now‟ लिंक पर क्लिक करें।
  • व्यक्तिगत विवरण, स्कैन की गई फोटो, हस्ताक्षर दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें।
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, "मूल विवरण"  यानी बेसिक डिटेल्सको केवल दो बार बदला जा सकता है।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद, आयोग की वेबसाइट पर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से ऑनलाइन सिस्टम में लॉग इन करें।
  • SSC CPO अधिसूचना के लिए Apply लिंक पर क्लिक करें।
  • दिए गए स्थान में विवरण दर्ज करें।
  • आपके द्वारा दी गई जानकारी को फिर से चेक करें एवं आवेदन सबमिट करें।
  • शुल्क का भुगतान करने के लिए आगे बढ़ें, यदि आपको शुल्क के भुगतान से छूट नहीं मिली है।
  • भुगतान के बाद, आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट किया गया है, और इसे "अस्थायी रूप से" स्वीकार किया जाएगा।
  • उम्मीदवार अपने स्वयं के रिकॉर्ड के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें।

महत्वपूर्ण लिकं –

कार्यक्रम

लिंक

पेपर I एडिशनल रिजल्ट

List – I | II | Notice

पेपर I फाइनल-की

Key | Notice

पेपर I कटऑफ मार्क्स

यहां क्लिक करें

पेपर I रिजल्ट

Male | Female

पेपर I टेंटेटिव-की

Key | Objections

पेपर I रिजल्ट डिक्लेयर नोटिस

Notice1 | Notice 2

परीक्षा का समय परिवर्तन नोटिस

यहां क्लिक करें

रिवाइस्ड पेपर I परीक्षा तिथि

यहां क्लिक करें

ऑनलाइन अप्लाई

रजिस्ट्रेशन | लॉगइन

नोटिफिकेशन

यहां क्लिक करें

ऑफिशियल वेबसाइट

यहां क्लिक करें

निष्कर्ष:

अगर आप SSC के द्वारा सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका हैं, क्यों कि केंद्र विभाग के अंतर्गत नौकरी करने का सपना हर व्यक्ति का होता है, लेकिन SSC भर्ती में पदों की संख्या बहुत कम होती है और उन पर लाखों की संख्या में आवेदन आते है। ऐसे में यदि आप भी आवेदन के इच्छुक है, तो बिना किसी देर के आज ही आवेदन करें और परीक्षा के लिए पूरी मेहनत, निष्ठा, त्याग के साथ मेहनत शुरु कर दें।

यदि आप एसएससी भर्ती 2020 से संबंधित किसी भी समस्या का सामना करते है, तो निसंदेह हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूछ सकते हैं।

ऑल द बेस्ट!!

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें