Get Started

SSC CHSL भर्ती 2019-20 - परीक्षा तिथियां | ऑनलाइन आवेदन

5 years ago 8.2K Views

प्रिय उम्मीदवारों,

अगर आप 12वीं पास है और सरकारी कर्मचारी बनने के लिए निरंतर प्रयास में जुटे हैं तो यह आपके लिए एक अचछी खबर है जिसका कि आप बहुत लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने ऑनलाइन आवेदन जारी किए हैं और एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2019-20 के लिए परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है। यहाँ पर आपको SSC CHSL भर्ती के सम्बन्ध में वो सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की जाएगी जो की हर उस एक अभ्यर्थी को पता होनी चाहिए, जो भर्ती पाने के लिए आगे आना चाहता है।

SSC CHSL परीक्षा तिथियाँ - ऑनलाइन आवेदन करें

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) प्रत्येक वर्ष अधिकारियों द्वारा विभिन्न सरकारी मंत्रालयों / विभागों / कार्यालयों में रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) परीक्षा का आयोजन करता है। हर साल की तरह इस सत्र 2019-20 के लिए भी SSC द्वारा भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को पात्रता सुनिश्चित करने के लिए SSC CHSL अधिसूचना 2019 पढ़ना आवश्यक है। बता दें कि अभी रिक्तियों की उपलब्ध संख्या की घोषणा की जानी बाकी है, लेकिन हम आपको यह घोषणा होती ही बताएंगे। साथ ही आवेदन के पश्चात् SSC CHSL सिलेबस और एग्जाम पैटर्न का ज्ञान होना बेहद जरुरी होता हैं,क्योंकि आपको यह पता होना अतिआवश्यक होता है कि एसएससी प्रतियोगी परीक्षा कि प्रक्रिया किस ढ़ग से आयोजित की जाती हैं। खुली भर्ती प्रक्रिया के बारे में सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें।

महत्वपूर्ण तिथियाँ –

Event

Dates

Online Application Process Starts

3rd December 2019

Online Application Process Ends

10th January 2020

Online Fee Payment Till

12th January 2020

Offline Fee Payment Till

14th January 2020

Tier 1 CBT Exam Date

16th to 27th January 2020

Tier 2 Exam Date

28th June 2020

पात्रता मापदंड:

आवेदको को इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले अपनी पात्रता सुनिश्चित करनी आवश्यकता है। वहीं एप्लीकेशन फॉर्म में भरी गई गलत सूचना आपकी उम्मीदवारी को किसी भी चरण में रद्द कर सकती है।

बता दें कि आवेदन केवल योग्य उम्मीदवारों से ही स्वीकार किए जाएंगे, इस प्रकार उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती प्रक्रिया की सभी आवश्यक पात्रता शर्तों जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, शारीरिक और चिकित्सा मानकों,परीक्षा पैटर्न जैसी संबंधित महत्पूर्ण जानकारी इस लेख मे विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं, जिसके पश्चात् ही अप्लाई करें-

आयु सीमा -

न्यूनतम आयु: 18 वर्ष

अधिकतम आयु: 27 वर्ष

शैक्षिक योग्यता -

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड से 12वीं पास होना आवश्यक हैं। 

वेतन / वेतनमान:

Post Name

In-Hand Salary

Grade Pay

Gross Salary

Lower Division Clerk

18,777/- to 22,411/-

1900/-

22,392/- to 26,026/-

Data Entry Operator

25,165/- to 31,045/-

2400/-

29,340/- to 35,220/-

Court Clerk

25,165/- to 31,045/-

1900/-

22,392/- to 26,026/-

Postal Assistant/SA

18,777/- to 22,411/-

2400/-

29,340/- to 25,220/-

चयन प्रक्रिया / परीक्षा पैटर्न:

भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया निम्नलिखित 4 राउंड से मिलकर होती है-

  • टियर -1 कंप्यूटर आधारित परीक्षा
  • टियर -2 डिस्क्रप्टिव पेपर
  • टियर 3 परीक्षा – स्किल/टाइपिंग टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 

मुख्य विशेषताएं -

  • उम्मीदवारों को टियर-I परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर टियर- II परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
  • उम्मीदवारों के सामान्यीकृत(मानक के अनुसार करना) स्कोर का उपयोग योग्यता और अंतिम चयन के लिए किया जाएगा।
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और टियर- III परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का चयन टीयर-I + टियर-II में उनके द्वारा प्राप्त कुल अंकों से निर्धारित न्यूनतम 33% अंक हासिल करने पर किया जाएगा।
  • टीयर-III परीक्षा यानी स्किल टेस्ट / टाइपिंग टेस्ट क्वालिफाईंग प्रकृति का होता है।
  • सभी योग्य उम्मीदवारों के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर(डीईओ) के लिए टियर-III में स्किल टेस्ट अनिवार्य है।
  • डीवी और टियर-III में योग्य उम्मीदवारों को अंतिम चयन और विभागों का आवंटन टीयर-I + टियर-II परीक्षा में उनके प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा।

यहां आप एसएससी सीजीएल भर्ती 2019  की लेटेस्ट नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क:

  • आवेदन के लिए शुल्क राशि 100 / - रु।
  • आवेदन शुल्क की राशि का भुगतान किसी भी BHIM UPI, नेट बैंकिंग के माध्यम से वीज़ा, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो, RuPay क्रेडिट या डेबिट कार्ड या ऑफ़लाइन मोड में SBI ब्रांच द्वारा नकद जमा करके किया जा सकता है।
  • महिला / एसटी / एससी / पीडब्ल्यूडी और भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।

आवेदन कैसे करें?

ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले पूरी प्रक्रिया को सरल चरणों में अच्छे से जान ले-

  • SSC की ऑफिशियल वेबसाइट यानी ssc.nic.in  पर जाएं।
  • होम पेज पर ‘अप्लाई’ सेक्शन को देखें।
  • कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10 + 2) लेवल एग्जामिनेशन, 2019 के लिए वहां मौजूद “अप्लाई” लिंक पर क्लिक करें।
  • अप्लाई लिंक पर प्रेस करने के बाद आपको लॉगिन पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
  • अपने क्रेडेंशियल के साथ पोर्टल में लॉगिन करें, यदि आप एक नए उपयोगकर्ता हैं तो आपको पहले खुद को रजिस्टर करने की आवश्यकता है।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और इसे जमा करें।
  • सफल रजिस्ट्रेशन के बाद, अलोट किये गए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के साथ एसएससी पोर्टल पर लॉगऑन करें।
  • अब, एप्लीकेशन फॉर्म में आवश्यक विवरण बहुत सावधानी से दर्ज करें।
  • यदि आप प्रकाशित विरवण स्वीकार करते हैं तो घोषणाओं में ‘I Agree’ चेकबॉक्स पर क्लिक करें।
  • अब, आवेदन जमा करें और शुल्क भुगतान स्टेप के लिए आगे बढ़ें।
  • शुल्क राशि का भुगतान, भुगतान के किसी भी ऑनलाइन / ऑफलाइन मोड के माध्यम से करें।
  • अब, फॉर्म का प्रिंटआउट और भविष्य के संदर्भ के लिए फीस-रसीद लें।

महत्वपूर्ण लिंक –

Apply Online

Login Registration

Detailed Notification

Click Here

Official Website

ssc.nic.in

निष्कर्ष:

यदि आप लंबे समय से आयोग द्वार भर्ती का इंतजार कर रहे थे, तो अब आपका यह इंतजार खत्म हो चुका है,कृपया समय सीमा से पहले जल्द से जल्द आवेदन कर सरकारी नौकरी की ओर एक कदम बताएं। हमें उम्मीद है कि आपको SSC CHSL भर्ती प्रक्रिया 2019-20 के बारे में इस लेख में सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। अधिक प्रश्नों के लिए, हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और हम आपके प्रश्नों का उचित उत्तर देंगे। प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए छात्र ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए इस मंच पर आसानी से एसएससी सीएचएसएल प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।

ऑल द बेस्ट!!

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today