यदि आप के अंदर समर्पण, दृढ़ संकल्प और एक सटीक योजना है तो आप प्रथम प्रयास ही में ही SSC CHSL (संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर) परीक्षा को पास कर सकते है। यदि आप अपने काम को सरल बनाना चाहते हैं तो पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न को पूरी तरह से समझने के लिए SSC(CHSL कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल) प्रश्नो का अभ्यास करें।
परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए आप एक निश्चित समय सरणी बनाये और समय के साथ यहां शीर्ष 100 SSC CHSL महत्वपूर्ण प्रश्नों का अभ्यास करे। यदि अधिक प्रश्नो का अभ्यास करना चाहते है तो आप हमारी इस टेस्ट सीरीज को ज्वाइन कर सकते है इसमें आप को फ्री प्रैक्टिस टेस्ट और कुछ फ्री मॉक टेस्ट भी मिलेंगे। जो की आप के अभ्यास को और आप की स्कोर को अधिक मजबूत करेगा।
15% छूट के बाद एक शर्ट का मूल्य 119 रुपये है। छूट से पहले शर्ट का अंकित मूल्य क्या था?
Q :
(A) Rs.129
(B) Rs.140
(C) Rs.150
(D) Rs.160
(A) 60
(B) 120
(C) 150
(D) 180
एक सिपाही एक चोर से 114 मीटर पीछे था। सिपाही एक मिनट में 21 मीटर तथा चोर 15 मीटर चलता है, तो कितने समय में सिपाही चोर को पकड़ लेगा?
(A) 19 मिनट
(B) 17 मिनट
(C) 18 मिनट
(D) 16 मिनट
7500 रूपये को A, B और C में इस प्रकार बाँटिए, कि A और B के भागो का अनुपात 5:2 हो तथा B और C के भागों का अनुपात 7:13 हो। B को कितनी राशि प्राप्त होगी?
(A) Rs. 1400
(B) Rs. 3500
(C) Rs.2600
(D) Rs.7000
एक खुदरा विक्रेता , किसी थोक विक्रेता से 40 कलम , 36 कलम के क्रय मूल्य पर खरीदता है । यदि सभी कलमों को 1 % बट्टा पर बेचता है , तो उसका प्रतिशत लाभ क्या है ?
(A) 10 %
(B) 9 %
(C)
(D)
एक वस्तु को 15 प्रतिशत की छुट देने के पश्चात 4,777 रूपये में बेचा गया है। वस्तु का अंकित मूल्य क्या है?
(A) 5495
(B) 5420
(C) 5620
(D) 5348
एक दुकान लागत के 25% लाभ पर एक घड़ी बेचता है। तो विक्रय मूल्य के विरुद्ध लाभ का प्रतिशत है-
(A) 22%
(B) 20%
(C) 18%
(D) 15%
एक कमरे की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई 21 मीटर, 12 मीटर और 16 मीटर है। उस कमरे में रखी जा सकने वाली सबसे बड़ी छड़ की लंबाई कितनी होगी?
(A) 32 मीटर
(B) 25 मीटर
(C) 31 मीटर
(D) 29 मीटर
राजीव की आयु का 5 वर्ष पहले और 9 वर्ष बाद का गुणनफल 15 है। राजीव की वर्तमान आयु क्या है?
(A) 6
(B) 7
(C) 5
(D) 8
यदि किसी संख्या को उसके 25% से गुणा करने पर मिलने वाली संख्या उस संख्या से 200% अधिक है, तो उस संख्या का 25% है-
(A) 6
(B) 5
(C) 4
(D) 3
यह रेखा ग्राफ लगातार 6 मैचों में एक बल्लेबाज के स्कोर को दर्शाता है। उसके अंकों की परास क्या है?
(A) 53
(B) 43
(C) 41
(D) 51
एक कॉलेज में लड़कों और लड़कियों की संख्या का अनुपात 6 : 7 है। यदि लड़कों और लड़कियों की संख्या में प्रतिशत वृद्धि क्रमशः 20% और 10% है, तो नया अनुपात क्या होगा?
(A) 72 : 77
(B) 35 : 36
(C) 36 : 35
(D) 77 : 72
400 मीटर लंबी एक ट्रेन 20 सेकंड में एक पोल को पार करती है। ट्रेन की गति क्या है?
(A) 70 किमी/घंटा
(B) 68 किमी/घंटा
(C) 72 किमी/घंटा
(D) 64 किमी/घंटा
एक संख्या का 75 प्रतिशत, दूसरी संख्या के 3/7 के समान है। पहली और दूसरी संख्या के बीच का क्रमश: अनुपात क्या र्है?
(A) 4 : 7
(B) 7 : 4
(C) 12 : 7
(D) 7 : 12
चाय की कीमत में 32% की वृद्धि होती है और इसलिए एक गृहिणी का चाय पर खर्च भी 10% बढ़ जाता है। यदि वह पहले 10 किलो चाय खरीदती थी तो अब वह कितनी मात्रा में चाय खरीदेगी?
(A)
(B)
(C) 8 kg
(D) 7.9 kg
Get the Examsbook Prep App Today