Get Started

SSC CHSL स्किल टेस्ट एडमिट कार्ड 2022 - कॉल लेटर जारी

2 years ago 1.3K Views

SSC CHSL स्किल टेस्ट एडमिट कार्ड 2022 आउट: स्टाफ चयन आयोग ने उन उम्मीदवारों के लिए सभी क्षेत्रों के लिए SSC CHSL स्किल टेस्ट एडमिट कार्ड 2022 अपलोड कर दिया है, जिन्होंने SSC CHSL 2022 स्किल टेस्ट को सफलतापूर्वक पास किया है। SSC CHSL स्किल टेस्ट 06 जनवरी 2022 को विभिन्न केंद्रों में आयोजित की जाएगी।

सभी SSC CHSL एडमिट कार्ड 2022 विवरण नीचे दिया गया हैं -

SSC CHSL स्किल टेस्ट एडमिट कार्ड 2022 ऑवरव्यू 

इस साल, SSC ने योग्य महिलाओं और पुरुष उम्मीदवारों से पोस्टल असिस्टेंट / शोर्टिंग असिस्टेंट (PA/SA), डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO), लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), और जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट के पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये थे, जो तीन चरणों यानी टियर-I, टियर-II और स्किल टेस्ट में पूरा होगा।

पस्थित होंगे।

कार्यक्रम तिथि
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू 01/02/2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 07/03/2022
ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 08/03/2022
ऑफ़लाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 09/03/2022
चालान के माध्यम से शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि (बैंकों के कार्य घंटों के दौरान) 10/03/2022
आवेदन फॉर्म मे सुधार की तिथि 11-03-2022 से 15-03-2022 (23:00)
CBT की तिथि (टियर-I परीक्षा) 24/05/2022 से 10/06/2022
SSC CHSL टियर -1 एडमिट कार्ड 11/05/2022
Tier-II परीक्षा की तिथि (डिस्क्रप्टिव पेपर) 18-09-2022
SSC CHSL रिजल्ट ऑफ कटऑफ 2022 04/08/2022
SSC CHSL टियर -1 फाइनल आंसर की 16/08/2022
SSC CHSL टियर-I एडिशनल रिजल्ट 02/09/2022
SSC CHSL टियर 2 एडमिट कार्ड 08/09/2022
SSC CHSL टियर 2 परीक्षा तिथि 18/09/2022
SSC CHSL(10+2) टियर-2 रिजल्ट
16/12/2022
SSC CHSL स्किल टेस्ट 2022
06/01/2023

SSC CHSL स्किल टेस्ट एडमिट कार्ड 2022 कैसे चेक करें?

उम्मीदवार इस स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं: -

स्टेप 1: SSC यानी, https://ssc.nic.in/ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2: होमपेज पर, टॉप पर दिखाई देने वाले "एडमिट कार्ड" ऑप्शन पर क्लिक करे और ‘CHSL’ पर क्लिक करें।

स्टेप 3: पेज पर मौजूद "STATUS / DOWNLOAD CALL LETTER FOR COMBINED HIGHER SECONDARY LEVEL (10+2) EXAMINATION - 2021 SKILL TEST TO BE HELD ON 06/01/2023" लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4: आवश्यकतानुसार अपना रजिस्ट्रेशन और पासवर्ड डालें।

स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन में आ जायेगा, उसे फ्यूचर रेफरेंस के लिए डाउनलोड कर लें।

नोट - उम्मीदवार इसके अतिरिक्त नीचे दी गई टेबल की सहायता से डायरेक्ट ही रिजल्ट लिंक और मार्क्स लिस्ट प्राप्त कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण लिंक -

यहां SSC CHSL एडमिट कार्ड 2022 से संबंधित सभी लिंक दिए गए हैं:

कार्यक्रम विवरण
स्किल टेस्ट एडमिट कार्ड (26-12-2022)
Click Here
टियर II रिजल्ट (16-12-2022)
Click Here
टियर 2 एडमिट कार्ड (08-09-2022) SSCMPR
टियर-1 फाइनल आंसर की Link | Notice
टियर-2 परीक्षा तिथि Click Here
टियर-1 कटऑफ मार्क्स Click Here
टियर-1 रिजल्ट Click Here
टियर-1 आंसर की Link | Notice
टियर-1 एडमिट कार्ड Click Here
टियर-1 परीक्षा तिथि Click Here

अप्लाई ऑनलाइन

Click Here

SSC CHSL नोटिफिकेशन 2022

Click Here

CHSL सिलेबस

Click Here

CHSL परीक्षा पैटर्न

Click Here

SSC ऑफिशियल वेबसाइट

Click Here

पढ़ना चाहिए - SSC CGL टियर IV एडमिट कार्ड 2022 - यहाँ डाउनलोड करें

सारांश:

इस शोर्ट ब्लॉग के माध्यम से, मैंने SSC CHSL स्किल टेस्ट एडमिट कार्ड 2022 की सभी प्रासंगिक विस्तृत और ऑनलाइन प्रक्रियाओं का वर्णन करने की कोशिश की है। इसके अलावा, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे SSC CHSL एडमिट कार्ड 2022 के बारे में किसी भी अपडेट के लिए वेबसाइट पर जाएँ।

यदि आपके पास इससे संबंधित अन्य प्रश्न है, तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में स्वतंत्र होकर हमसे पूछ सकते हैं ...

Thank You!

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today