एक कमरे में प्रत्येक व्यक्ति ने एक दूसरे से हाथ मिलाया। हाथ मिलाने की कुल संख्या 55 है, तो कमरे में कुल कितने व्यक्ति है:
(A) 11
(B) 12
(C) 8
(D) 14
(E) इनमें से कोई नहीं
चार विभिन्न बैग हैं। इसके अलावा, चार विभिन्न सिक्के हैं। कितने तरीकों से सिक्कों को बैग में रखा जा सकता है, यदि किसी एक विशेष बैग में दो सिक्के हैं?
(A) 48
(B) 96
(C) 72
(D) 144
(E) 180
निम्नलिखित में से कौन—सा भिन्न
(A)
(B)
(C)
(D)
(A) 4
(B) 3
(C) 5
(D) 1
एक व्यापारी जब 100 वस्तुओं को बेचता है तो 75 वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर लाभ पाता है, तो पूरे सौदे में कितने प्रतिशत का लाभ हुआ ?
(A) 300%
(B) 150%
(C) 33.33%
(D) 75%
एक वस्तु 4000 रुपये में बेची गई। यदि 10% की छूट दी जा रही होती, तो लाभ 20% होता। वस्तु का लागत मूल्य था:
(A) Rs.3000
(B) Rs.3600
(C) Rs. 3200
(D) Rs. 3310
एक मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 5 : 1 है। 4 लीटर पानी और मिलाने पर दूध और पानी का अनुपात 5 : 2 हो जाता है। मूल मिश्रण में दूध की मात्रा क्या है?
(A) 40 लीटर
(B) 36 लीटर
(C) 20 लीटर
(D) 24 लीटर
एक बर्तन में कुछ लीटर शुद्ध दूध हैं। यदि इसमें 25 लीटर पानी मिला दिया जाए तो बर्तन नें दूध और पानी का अनुपात 12 : 5 हो जाता हैं , इसमें से 17 लीटर मिश्रण निकाल कर 10 लीटर पानी मिला दिया जाए तो दूध और पानी का अनुपात ज्ञात कीजिये ?
(A) 6 : 5
(B) 5 : 6
(C) 8 : 5
(D) 5 : 8
एक आदमी ने 3% साधारण वार्षिक ब्याज पर कुछ राशि उधार ली और उसे 5% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज पर किसी को ऋण पर दे दिया। इस प्रकार उसने 3 वर्ष के अंत में रू. 541 लाभ कमाया। उसके द्वारा उधार ली गयी राशि थी-
(A) Rs. 15800
(B) Rs. 18400
(C) Rs. 8000
(D) Rs. 12000
साधारण ब्याज के 5% प्रति वर्ष की दर से ब्याज के रूप में 72 रुपये प्राप्त करने के लिए 360 रुपये की राशि को कितना समय लगेगा?
(A) 3 वर्ष
(B) 4 वर्ष
(C) 2.5 वर्ष
(D) 3.5 वर्ष
Get the Examsbook Prep App Today