Get Started

SSC CGL Maths Important Questions 2021

3 years ago 3.9K Views
Q :  

गगन एक व्यवसाय शुरू करता है और माइकल 2 महीने बाद उसमें शामिल होता है। गगन ने 15,000 रूपये की धनराशि निवेश की जबकि माइकल ने 27000 रूपये की धनराशि का निवेश किया। उनके एक वर्ष का लाभ 5000 रूपये आया। गगन को कितना लाभ प्राप्त होगा?

(A) 3000

(B) 2000

(C) 1500

(D) 2750

Correct Answer : B

Q :  

एक बॉक्स में 10 लाल, 6 हरी गेंद हैं यदि इनमें से 2 गेंद यादृच्छिक निकाली जाए तो क्या प्रायिकता है कि गेंदे हरे रंग की न हो ?

(A)

(B)

(C)

(D)

Correct Answer : C

Q :  

यदि किसी सेल में, साड़ी पर दी गई छूट अंकित मूल्य के एक - चौथाई मूल्य के बराबर है और इस छूट के कारण होने वाली हानि 15% है, तो लागत मूल्य और बिक्री मूल्य का अनुपात क्या होगा?

(A) 3 : 4

(B) 20 : 17

(C) 15 : 17

(D) 12 : 13

Correct Answer : B

Q :  

1 + 2 + 3 + ............. + 49 + 50 + 49 + 48 + ........+ 3 + 2 + 1 बराबर है -

(A) 2550

(B) 2380

(C) 2500

(D) 2400

Correct Answer : C

Q :  

यदि pq+qr+rp= है तो  का मान होगा—

(A) 0

(B) 1

(C) -1

(D) 3

Correct Answer : B

Q :  

50 सेमी व्यास वाली एक वृत्ताकार शीट से 4 % क्षेत्रफल वाला वृत्तखण्ड हटा लिया गया है, यदि शेष भाग का प्रयोग शंक्वीय सतह बनाने में किय जाता है तो शंकु की त्रिज्या और ऊंचाई में अनुपात है?

(A) 14 : 15

(B) 25 : 18

(C) 12 : 7

(D) 24 : 7

Correct Answer : D

Q :  

एक समलम्ब चतुर्भुज का क्षेत्रफल 176 मी2 है और ऊँचाई इसकी समान्तर भुजाओं के योग का 2/11 है। यदि समान्तर भुजाओं की लम्बाइयों में अनुपात 4: 7 है, तो समलम्ब चतुर्भुज की ऊँचाई की माप है-

(A) 10 मी.

(B) 8 मी.

(C) 16 मी.

(D) 28 मी.

Correct Answer : B

Q :  

यदि सूर्य का उन्नयन कोण 30° से 45° हो जाता है तो किसी स्तंभ की छाया की लंबाई 20 मीटर कम हो जाती है। स्तंभ की ऊंचाई है:

(A)

(B)

(C)

(D)

Correct Answer : D

Q :  

 यदि 3 sin x + 5cosx = 5 तो (3cosx - 5sinx) का मान है।

(A) 0

(B) 3

(C) 1

(D) 2

Correct Answer : B

Q :  

4.5 सेमी. और 3.5 सेमी. वाली त्रिज्या वाले दो वृत्तों के केन्द्र के बीच की दूरी 10 सेमी. है। इन वृत्तों की उभयनिष्ठ प्रतिच्छेदी स्पर्श रेखा की लम्बाई क्या है?

(A) 6 cm

(B) 12 cm

(C) 8 cm

(D) 7 cm

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today