किस राज्य को "भारत का चावल का कटोरा" कहा जाता है?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) आंध्र प्रदेश
(D) तमिलनाडु
प्रायद्वीपीय भारत का सर्वोच्च शिखर पर्वत कौन-सा है?
(A) माउंट एवरेस्ट
(B) नीलगिरि
(C) अनाईमुड़ी चोटी
(D) महेंद्रगिरि चोटी
हल्दीघाटी का युद्ध कब लड़ा गया ?
(A) 1550
(B) 1576
(C) 1650
(D) 1701
._____ को 'द लाइट ऑफ एशिया' के नाम से भी जाना जाता है।
(A) रुमी
(B) बुद्ध
(C) गांधी
(D) स्वामी विवेकानंद
गौतम बुद्ध को 'एशिया का प्रकाश' और 'प्रबुद्ध व्यक्ति' के रूप में जाना जाता है। गौतम बुद्ध ने मानव जीवन की शारीरिक और मानसिक स्थितियों के महत्व का उपदेश दिया।
पिएत्रा ड्यूरा, वास्तुकला की जड़ना तकनीक निम्नलिखित स्मारक पाई जा सकती है?
(A) ताजमहल
(B) इंडिया गेट
(C) चार मीनार
(D) गेटवे ऑफ इंडिया
जब एक घन पूर्णांक को 5 से विभाजित किया जाता है तो शेषफल 2 आता है। जब संख्या 3n को 5 से विभाजित करते है। तो शेषफल क्या है?
(A) 2
(B) 1
(C) 4
(D) 3
D और E, ΔABC की भुजा AB और AC के क्रमशः मध्यबिन्दु है। A से खींची गयी रेखा H पर BC से और K पर DE से मिलती हैं। AK : KH = ?
(A) 1 : 1
(B) 1: 2
(C) 2 : 1
(D) 3 : 2
एक व्यक्ति किसी निश्चित राशि को 5% की वार्षिक दर से साधारण ब्याज पर उधार देता है तथा 15 वर्षों में संयोजित ब्याज की राशि उधार दी गई राशि से 250 रु. कम है । उधार दी गई राशि (रु. में) कितनी थी ?
(A) 1500
(B) 1000
(C) 3000
(D) 2000
दो वर्षों में समान दर पर अर्जित हो सकने वाले साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज क्रमशः 1500 रु और 1575 रु है। ब्याज दर (% प्रति वर्ष) कितनी है?
(A) 12.5%
(B) 20%
(C) 10%
(D) 5%
यदि sec x + cos x = 2, तो sec16 x + cos16 x का मान होगा-
(A) 2
(B) 0
(C) 1
(D) √3
Get the Examsbook Prep App Today