Get Started

खेलकूद सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

4 years ago 9.2K Views
Q :  

2019 में एशियन एथलेटिक चैम्पियनशिप में भारत का रैंक क्या था? 

(A) 3rd

(B) 4th

(C) 2nd

(D) None these

Correct Answer : B
Explanation :
एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप का 23वां संस्करण 2019 में दोहा, कतर में आयोजित किया गया था जिसमें 43 देशों के 595 एथलीटों ने भाग लिया था। यह 4 दिन तक चलने वाला कार्यक्रम था. भारत ने पदक तालिका में चौथा स्थान (3 स्वर्ण, 7 रजत और 7 कांस्य) हासिल किया, जिसमें बहरीन शीर्ष पर था, उसके बाद चीन और जापान थे।



Q :  

डूरंड कप 2019 किसने जीता ? 

(A) मोहन बागान

(B) गोकुलम केरल

(C) भारतीय नौसेना

(D) एफसी गोवा

Correct Answer : B
Explanation :
गोकुलम केरल ने 24 अगस्त 2019 को आयोजित 2019 डूरंड कप फाइनल में मोहन बागान को 2-1 से हराकर अपना पहला खिताब जीता।



 

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today