Get Started

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खेल सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर

9 months ago 3.1K Views
Q :  

निम्न में से कौन सही सुमेलित नहीं है?

(A) अर्जुन लाल जाट - नौकायन

(B) देवेन्द्र झाझरिया - भाला फेंक

(C) अवनि लेखरा - भारोत्तोलन

(D) अपूर्वी चंदेला - निशानेबाजी

Correct Answer : C

Q :  

प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी एडसन एरेंट्स डी नासीमेन्टो (ब्लैक पर्ल) का सम्बन्ध किस देश से है ?

(A) अर्जेटीना

(B) बेल्जियम

(C) पुर्तगाल

(D) ब्राजील

Correct Answer : D

Q :  

भारत के किस दो बार के ओलंपिक पदक विजेता को बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) के एथलीट आयोग के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है?

(A) संजना संतोषी

(B) जूही देवांगना

(C) पीवी सिंधु

(D) साइना नेहवाल

Correct Answer : C

Q :  

किस क्रिकेट टीम ने हाल ही में, IPL-2021 का ख़िताब जीता है?

(A) राजस्थान रॉयल्स

(B) कोलकाता नाइट राइडर्स

(C) चेन्नई सुपर किंग्स

(D) रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर

Correct Answer : C

Q :  

क्रिकेट के आधुनिक संस्करण ‘सुपरमैक्स क्रिकेट’ में दोनों टीमों की 10 ओवर की एक-एक पारी के लिए कितना समय निर्धारित है ?

(A) 40 मिनट

(B) 45 मिनट

(C) 50 मिनट

(D) 60 मिनट

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में कौन सी टेनिस स्पर्धा ग्रैंड स्लैम से सम्बन्धित नही है ?

(A) फ्रेंच ओपन

(B) इटालियन ओपन

(C) विंबलडन

(D) यु ० एस० ओपन

Correct Answer : B

Q :  

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मानक क्रिकेट गेंद की औसत परिधि क्या है?

(A) 7.89 इंच - 8.45 इंच

(B) 10.46 इंच - 10.90 इंच

(C) 9.45 इंच - 10.20 इंच

(D) 8.81 इंच - 9 इंच

Correct Answer : D

Q :  

वर्तमान में, ग्रैंड ट्रंक रोड भारत में __________ से फैली हुई है।

(A) कश्मीर से कन्याकुमारी तक

(B) अमृतसर से कोलकाता

(C) चेन्नई से कोलकाता

(D) आगरा से कोलकाता

Correct Answer : B

Q :  

शीतकालीन युवा ओलंपिक खेलों का चौथा संस्करण कहाँ और कब आयोजित किया जाएगा?

(A) 2024 नानजिंग

(B) 2026, डकार

(C) 2023 ब्यूनस आयर्स

(D) 2024 गैंगवोन

Correct Answer : D

Q :  

टेबल टेनिस में, एक सर्व पर एक पंक्ति में कितने लेट्स की अनुमति है?

(A) तीन

(B) असीमित

(C) दो

(D) एक

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today