Get Started

स्पोर्ट्स जीके प्रश्न और प्रतियोगी परीक्षाओं के उत्तर | नवीनतम प्रश्न

8 months ago 420.9K Views
Q :  

शिवा थापा का संबंध इनमें से किस खेल से है ?

(A) बॉक्सिंग

(B) गोल्फ

(C) शूटिंग

(D) बैडमिंटन

Correct Answer : A

Q :  

सुल्तान अजलान शाह कप किस खेल से संबंधित है ?

(A) गोल्फ

(B) बैडमिंटन

(C) टेबल टेनिस

(D) हॉकी

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से कौन-महिला हॉकी की खिलाड़ी नहीं रही है ?

(A) गंगोत्री भण्डारी

(B) सुनीता पुरी

(C) वर्षा सोनी

(D) मंजरी भार्गव

Correct Answer : D

Q :  

बृजमोहन बिड़ला मेमोरियल कप का संबंध किस खेल से है ?

(A) क्रिकेट

(B) बास्केटबॉल

(C) पोलो

(D) महिला हॉकी

Correct Answer : C

Q :  

विजय मांजरेकर का संबंध किस खेल से रहा है ?

(A) तीरंदाजी

(B) पोलो

(C) क्रिकेट

(D) बास्केटबॉल

Correct Answer : C

Q :  

सी.के. नायडू कप निम्नलिखित में से किस खेल से संबंधित है?

(A) टेनिस

(B) क्रिकेट

(C) हॉकी

(D) गोल्फ

Correct Answer : B

Q :  

कॉर्नर किक शब्द का संबंध किस खेल से है ?

(A) फुटबॉल

(B) हॉकी

(C) बैडमिण्टन

(D) बेसबॉल

Correct Answer : A

Q :  

क्रिकेट के लिए प्रसिद्ध सवाई जयसिंह स्टेडियम कहाँ स्थित है ?

(A) अजमेर

(B) भरतपुर

(C) जोधपुर

(D) जयपुर

Correct Answer : D

Q :  

किस क्षेत्र में श्रेष्ठता के लिए महाराणा प्रताप पुरस्कार दिया जाता है ?

(A) कला प्रर्दशन

(B) विज्ञान तथा तकनीकी

(C) खेलकूद

(D) सामाजिक कार्य

Correct Answer : C

Q :  

दिया गया कौन-सा शब्द विलियड्र्स खेल से संबंधित है ?

(A) क्यू

(B) वोल्टिग

(C) इन ऑफ़

(D) ये सभी

Correct Answer : D

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today