निम्नलिखित में से कौन-महिला हॉकी की खिलाड़ी नहीं रही है ?
(A) गंगोत्री भण्डारी
(B) सुनीता पुरी
(C) वर्षा सोनी
(D) मंजरी भार्गव
श्री श्यामलाल को तीरंदाजी के लिए किस सन् में अर्जुन पुरस्कार प्रदान किया गया ?
(A) 1980
(B) 1989
(C) 1990
(D) 1992
किस क्षेत्र में श्रेष्ठता के लिए महाराणा प्रताप पुरस्कार दिया जाता है ?
(A) कला प्रर्दशन
(B) विज्ञान तथा तकनीकी
(C) खेलकूद
(D) सामाजिक कार्य
महीपाल सिंह को किस खेल के लिए महाराणा प्रताप पुरस्कार प्रदान किया गया ?
(A) साइक्लिंग
(B) कुश्ती
(C) शतरंज
(D) बॉस्केटबाल
जयवीर सिंह शेखावत को किस सन् में एथलेटिक्स के लिए महाराणा प्रताप पुरस्कार प्रदान किया गया ?
(A) 2000
(B) 2001
(C) 2002
(D) 2003
मेजर राज्यवर्धन सिंह राठौर ने 28वें ओलम्पिक खेल में निशानेबाजी में कौन-सा पदक जीता ?
(A) स्वर्ण
(B) रजत
(C) कांस्य
(D) सांत्वना पदक
सी.के.नायडु कप निम्नलिखित में से किस खेल से संबंधित है?
(A) क्रिकेट
(B) हॉकी
(C) गोल्फ
(D) टेनिस
थ्री सेकण्डस् किस खेल से सम्बन्धित हैं ?
(A) मुक्केबाजी
(B) बास्केटबॉल
(C) बिलियर्ड्स
(D) इनमें से कोई नहीं
शतरंज खेल का जन्मदाता देश किसे कहा जाता है ?
(A) भारत
(B) जापान
(C) चीन
(D) इंग्लैंड
शिवाजी स्टेडियम, जो दिल्ली में स्थित है, किस खेल से संबंधित है ?
(A) क्रिकेट
(B) हॉकी
(C) फुटबॉल
(D) टेनिस
Get the Examsbook Prep App Today