Q.1 युकी भांवरी का संंबंध किस खेल से है ?
(A) टेनिस
(B) तैराकी
(C) बैडमिंटन
(D) क्रिकेट
Q.2 अर्जुन पुरस्कार किस क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए प्रदान किए जाते हैं ?
(A) सिनेमा
(B) साहित्य
(C) खेल-कूद
(D) विज्ञान
Q.3 D. C. M ट्रॉफी का सम्बन्ध किस खेल से है ?
(A) हॉकी
(B) क्रिकेट
(C) फुटबॉल
(D) गोल्फ
Q.4 माइकल फेल्प्स किस खेल से सम्बन्धित हैं ?
(A) क्रिकेट
(B) बिलियर्डस्
(C) शतरंज
(D) तैराकी
Q.5 अर्जुन पुरस्कार कब प्रारम्भ हुआ ?
(A) 1989
(B) 1899
(C) 1961
(D) 1997
Q.6 सर डॉन ब्रैडमैन ने किस खेल में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की है ?
(A) फुटबॉल
(B) मुक्केबाजी
(C) क्रिकेट
(D) शतरंज
Q.7 भारत के किस निशानेबाज ने लंदन ओलम्पिक खेलों (2012) में रजत पदक प्राप्त किया ?
(A) विजय कुमार
(B) राज्यवर्द्धन सिंह राठौर
(C) मानवजीत सिंह संधू
(D) समरेश जंग
Q.8 स्पर्श रेखा किस खेल से सम्बन्धित हैं ?
(A) तैराकी
(B) कबड्डी
(C) फुटबॉल
(D) मुक्केबाजी
Q.9 आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस-2012 के पुरुष एकल विजेता कौन हैं ?
(A) नोवाक जोकोविच
(B) राज्यवर्द्धन सिंह राठौर
(C) मैस्क मिरनुई
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.10 थ्री सेकण्डस् किस खेल से सम्बन्धित हैं ?
(A) मुक्केबाजी
(B) बास्केटबॉल
(C) बिलियर्ड्स
(D) इनमें से कोई नहीं
Get the Examsbook Prep App Today