भारत के वह कौन से एकमात्र दूसरे उप-राष्ट्रपति हैं जिन्होंने एस. राधाकृष्णन के बाद दूसरी अनुक्रमिक अवधि में पद प्राप्त किया?
(A) के.आर. नारायणन
(B) बी.एस.शेखावत
(C) एम.एच. अंसारी
(D) डॉ.शंकरदयाल शर्मा
भारत के प्रथम उप-प्रधानमंत्री कौन थे?
(A) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(B) सरदार वल्लभभाई पटेल
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) गुलजारी लाल नंदा
निम्नलिखित में से किस वर्ष मेंअंग्रेजों के द्वारा बहादुर शाह II को सिंहासन से अपदस्थ कर रंगून में निर्वासित कर दिया गया था?
(A) 1698
(B) 1798
(C) 1857
(D) 1834
निम्नलिखित में से किस वर्ष भारत के राष्ट्रीय अभिलेखागार की स्थापना की गई थी?
(A) 1991
(B) 1891
(C) 1876
(D) 1956
’अद्धा’ और ‘मिस्र’ नामक दो सिक्के चलाने का श्रेय किसे दिया जाता है?
(A) क़ुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) फ़िरोजशाह तुग़लक़
(D) इब्राहीम लोदी
किस मुग़ल बादशाह का राज्याभिषेक बैरम ख़ाँ द्वारा ‘कलानौर’ में किया गया?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) हुमायूँ
राजा राममोहन राय द्वारा ‘ब्रह्म समाज’ की स्थापना कब की गई?
(A) 1816
(B) 1820
(C) 1828
(D) 1830
जयपुर, दिल्ली, मथुरा, तथा उज्जैन में ‘जन्तर-मन्तर’ के नाम से वेधशाला का निर्माण किसने कराया था?
(A) सवाई जयसिंह
(B) राणा प्रताप
(C) मानसिंह
(D) सूरजमल
निम्नांकित में से दिल्ली का पहला तुग़लक सुल्तान कौन था?
(A) ग़यासुद्दीन तुग़लक़
(B) महमूद तुग़लक
(C) मुहम्मद बिन तुग़लक़
(D) फ़िरोज़शाह तुग़लक़
निम्नलिखित में से किस चौहान (चाहमान) शासक ने 1191 में सुल्तान मुहम्मद गोरी को हराया था?
(A) विग्रहराज तृतीय
(B) अजयराज द्वितीय
(C) पृथ्वीराज तृतीय
(D) दुर्लभराज तृतीय
Get the Examsbook Prep App Today