निम्नलिखित में से कौन - सा प्रश्न बच्चों को गंभीर रूप से सोचने के लिए आमंत्रित करता है?
(A) क्या आप इसका उत्तर जानते हैं?
(B) सही जवाब क्या है?
(C) क्या आप इसी तरह की स्थिति के बारे में सोच सकते हैं?
(D) विभिन्न तरीकों से हम इसे कैसे हल कर सकते हैं?
पाठ्यक्रम के क्षेत्र में शामिल है
(A) विद्यालय की आन्तरिक क्रियाएँ
(B) विद्यालय की बाह्य क्रियाएँ
(C) उपरोक्त दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
पाठ्यक्रम के क्षेत्र में शामिल है -
( A ) विद्यालय की आन्तरिक क्रियाएँ
( B ) विद्यालय की बाह्य क्रियाएँ
सामाजिक अध्ययन की पाठ्यपुस्तक, अनुरूप होनी चाहिये
(A) लेखक के
(B) विद्यार्थी के
(C) शिक्षक के
(D) सरकार के
सामाजिक अध्ययन की अध्यापिका कक्षा में चुनाव की क्रमिक प्रक्रिया बता रही है। वह जिस प्रविधि का प्रयोग कर रही है, वह है
(A) व्याख्या
(B) कथन
(C) परिचर्चा
(D) प्रश्न पूछना
सामाजिक अध्ययन के शिक्षक को बल देना चाहिये
(A) विषय से संबंधित सूचना देने पर
(B) विद्यार्थियों की सामाजिक मुद्दों के प्रति चिन्तन शक्ति के विकास पर
(C) विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए तैयार करने पर
(D) विद्यार्थियों के भाषा विकास पर
सामाजिक अध्ययन शिक्षण में ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण उपयोगी है
(A) विषय के प्रति रुचि उत्पन्न करने में
(B) प्रत्यक्ष सूचना प्रदान करने में
(C) विषयवस्तु की बेहतर समझ में
(D) उपरोक्त सभी
ब्लूम की पाठ योजना आधारित है।
(A) उद्देश्यों पर
(B) विषयवस्तु पर
(C) प्रस्तुतिकरण पर
(D) उपरोक्त सभी
सामाजिक अध्ययन में निम्न में से कौन सी परीक्षा छात्रों के ख़तन्त्र चिन्तन के मूल्यांकन का अवसर प्रदान करती है?
(A) वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा
(B) निबंधात्मक प्रकार की परीक्षा
(C) लघु-उत्तरात्मक प्रकार की परीक्षा
(D) अति-लघूत्तरात्मक प्रकार की परीक्षा
Get the Examsbook Prep App Today