Get Started

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सरल ब्याज प्रश्न

4 years ago 10.0K Views
Q :  

किसी धन राशि पर 3 वर्ष का साधारण ब्याज ₹ 240 है और उसी धनराशि पर 2 वर्ष का उसी दर पर चक्रवृद्धि ब्याज ₹ 170 है । ब्याज की दर क्या है ?

(A)

(B)

(C)

(D)

Correct Answer : C

Q :  

कोई धनराशि साधारण ब्याज की किसी दर पर 3 वर्ष के लिए उधार दी गयी । यदि इसे 2.5 % वार्षिक अधिक दर पर उधार दिया गया होता तो ₹ 540 अधिक ब्याज प्राप्त होता । उधार दी गयी राशि थी ? 

(A) ₹ 6840

(B) ₹ 7200

(C) ₹ 6400

(D) ₹ 6472

Correct Answer : B

Q :  

यदि 5 वर्ष 4 महीनों में साधारण ब्याज की दर से एक निश्चित राशि स्वंय से तिगुनी हो जाती है, तो वार्षिक ब्याज दर (% में) क्या होगी ? 

(A) 37.5

(B) 42.25

(C) 18.75

(D) 27.5

Correct Answer : A

Q :  

यदि किसी बैंक की प्रति वर्ष साधारण ब्याज की दर 5 % से 3.5%  हो जाती है तो किसी व्यक्ति की वार्षिक आय ₹ 105 कम हो जाती है तो बताएं कि बैंक में कितने रुपए की राशि जमा करवाई गई थी ? 

(A) ₹ 7,200

(B) ₹ 6,800

(C) ₹ 7,000

(D) ₹ 6,000

Correct Answer : C

Q :  

कोई धनराशि साधारण ब्याज की किसी वार्षिक दर से 2 वर्ष के लिए निवेशित की जाती है । यदि ब्याज दर 3 % बढ़ा दी जाए तो ब्याज ₹ 72 बढ़ जाता है । तो धनराशि बताए । 

(A) ₹ 1,600

(B) ₹ 1,800

(C) ₹ 1,200

(D) ₹ 1,500

Correct Answer : C

Q :  

₹ 26100 की राशि राम और श्याम के बीच इस तरह विभाजित की जानी है, कि राम को तीन वर्षों में वही ब्याज प्राप्त हो जो श्याम छह वर्षों में प्राप्त करेगा । इस पर प्रति वर्ष ब्याज 4% मिलता है तब राम का हिस्सा (शेयर) बताइएं ? 

(A) ₹ 8,700

(B) ₹ 19,000

(C) ₹ 8,500

(D) ₹ 17,400

Correct Answer : D

Q :  

मि.दत्ता अपने 3 लाख रुपये के सेवा निवृत्ति लाभ को अंशत: डाक घर में और अंशतः बैंक में क्रमशः 10% और 6% के ब्याज पर जमा करना चाहते थे। यदि उनकी मासिक ब्याज आय ₹ 2000 हो तो डाकघर और बैंक में उनकी जमा राशि में कितना अंतर था ? 

(A) ₹ 40,000

(B) ₹ 50,000

(C) ₹ 1,00,000

(D) ₹ शून्य

Correct Answer : D

Q :  

X और Y को 7.5 % वार्षिक ब्याज दर से क्रमशः 4 वर्ष तथा 5 वर्ष के लिए बराबर राशि उधार दी जाती है । यदि उनके द्वारा चुकाए गए ब्याज का अंतर ₹ 150 है तो प्रत्येक को दी गई धनराशि क्या है ? 

(A) ₹ 2000

(B) ₹ 3000

(C) ₹ 500

(D) ₹ 1000

Correct Answer : A

Q :  

₹ 1750 की राशि दो भागों में इस प्रकार विभाजित की जाती है कि पहले भाग पर 8% की दर से वार्षिक साधारण ब्याज और दूसरे भाग पर 6% की दर से वार्षिक साधारण ब्याज बराबर है । तब प्रत्येक भाग पर ब्याज (में) है ।

(A) 70

(B) 40

(C) 60

(D) 65

Correct Answer : C

Q :  

एक धनराशि पर साधारण ब्याज उस राशि का    है । यदि वर्षों की संख्या प्रति वर्ष दर की प्रतिशतता से संख्यात्मक रूप से आधी है, तो प्रति वर्ष दर क्या है ? 

(A) 6%

(B) 8%

(C) 5%

(D) 4%

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today