Q : चार वर्षों का साधारण ब्याज मूलधन का एक चौथाई है। उसी दर से किस राशि का मिश्रधन दो वर्ष में 450 रूपये हो जाएगा?
(A) 400 रूपये
(B) 525 रूपये
(C) 425 रूपये
(D) Rs. 525 रूपये
7000 रूपये की राशि में से कुछ राशि 6% प्रति वर्ष और शेष 4% प्रति वर्ष की दर से उधार दी गई। यदि 5 वर्ष में दोनों राशियों से 1600 रूपये का कुल साधारण ब्याज प्राप्त होता है। तो 6% की दर से उधार ली गई राशि कितनी थी?
(A) 1200 रूपये
(B) 1500 रूपये
(C) 1800 रूपये
(D) 2000 रूपये
3,680 रूपये का 4 प्रतिशत साधारण ब्याज की दर से 2.5 साल में कितना ब्याज प्राप्त होगा?
(A) Rs. 72
(B) Rs. 368
(C) Rs. 92
(D) Rs. 455
एक राशि का भुगतान 3 समान वार्षिक किश्तों में किया जाता है यदि सालाना 30% की दर से चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है तो प्रत्येक किस्त की राशि 21970 रूपये है तो राशि क्या होगी?
(A) 39,800 रूपये
(B) 39,900 रूपये
(C) 39,950 रूपये
(D) 39,990 रूपये
1600 रूपये की राशि पर 10 वर्षों में कितना साधारण ब्याज प्राप्त होगा? यदि ब्याज की दर 7.25 प्रतिशत वार्षिक हो।
(A) Rs. 1180
(B) Rs. 1160
(C) Rs. 1240
(D) Rs. 1220
Get the Examsbook Prep App Today