तेलों के हाइड्रोजनीकरण में प्रयुक्त उत्पेरक है
(A) Mo
(B) Ni
(C) Fe
(D) Pt
अरब सागर में गिरने वाली नदी है ?
(A) गोदावरी
(B) कृष्णा
(C) माही
(D) महानदी
भारतीय संविधान के निर्माता किसे कहा जाता है ?
(A) डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर
(B) इंदिरा गाँधी
(C) सरदार वल्लभभाई पटेल
(D) महात्मा गाँधी
हमारा राष्ट्रीय चिह्न कहाँ से लिया गया है?
(A) साँची के स्तूप से
(B) सारनाथ में स्थित अशोक स्तम्भ से
(C) गया स्थित बौद्धविहार से
(D) सिन्धुघाटी में मिले अवशेष से
स्वर्णिम चतुर्भुज का सम्बन्ध है ?
(A) रेल योजना
(B) जल प्रबन्धन
(C) सड़क योजना
(D) इनमे से कोई नहीं
कर्क रेखा को दो बार पार करने वाली नदी कौनसी है ?
(A) बनास नदी
(B) चम्बल नदी
(C) माही नदी
(D) लूनी नदी
Get the Examsbook Prep App Today