Get Started

साधारण सामान्य ज्ञान के प्रश्न

2 years ago 3.8K Views
Q :  

कृष्ण राव पंडित के गायन का संबंध किस घराने से था ? 

(A) इंदौर घराना

(B) ग्वालियर घराना

(C) मैहर घराना

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

वैदिक साहित्य में युद्ध को दर्शाने के लिए इनमें से किस शब्द का उपयोग किया जाता है? 

(A) कुलप

(B) गविधुन

(C) संग्राम

(D) युद्धम

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित विद्वानों में से कौन ऋग्वेदिक काल से संबंधित नहीं है? 

(A) लोपामुद्रा

(B) अवन्ती

(C) अपाला

(D) घोसा

Correct Answer : B

Q :  

तालिकोट का प्रसिद्ध युद्ध_____में लड़ा गया था। 

(A) 1575 ईसवी

(B) 1580 ईसवी

(C) 1565 ईसवी

(D) 1570 ईसवी

Correct Answer : C

Q :  

हरियाणा में कौन सा पुरातात्विक स्थल है? 

(A) राखीगढ़ी

(B) महरौली पार्क

(C) लोथल

(D) धोलावीरा

Correct Answer : A

Q :  

वेलु थम्पी दलवा किस भारतीय रियासत से थे  जिन्हें अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह करने के लिए जाना जाता है ?

(A) विजयनगर

(B) त्रावणकोर

(C) चोल साम्राज्य

(D) मैसूर साम्राज्य

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से किस वैदिक सभा का नाम 'नरिष्ठा' था जिसका अर्थ है प्रस्ताव जिसे अस्वीकार नहीं किया जा सकता है ? 

(A) गण

(B) परिषद्

(C) सभा

(D) समिति

Correct Answer : C

Q :  

1857 के विद्रोह के दौरान बिहार में क्रांतिकारियों के नेता कौन थे?

(A) नामदार खान

(B) बाबू कुंवर सिंह

(C) बिरसा मुंडा

(D) शंकर शाही

Correct Answer : B

Q :  

'1857 के विद्रोह' के संदर्भ में निम्नलिखित में से किसे 'मित्र' द्वारा धोखा दिया गया था जिसे अंग्रेजों ने पकड़कर मार डाला था?

(A) नाना साहब

(B) कुंवर सिंह

(C) खान बहादुर खान

(D) तात्या टोपे

Correct Answer : D

Q :  

निम्नांकित में कौन सा कीट नहीं है?

(A) खटमल

(B) मकड़ी

(C) घरेलू मक्खी

(D) मच्छर

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today