Get Started

भारतीय सामान्य ज्ञान महत्तवपूर्ण प्रश्न

2 years ago 204.8K Views

Important GK


Q.21 भारत के राष्ट्रपति के पास कौन-सी विधायी शक्ति होती है?
►-राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बगैर कोई कानून नहीं बन सकता

Q.22 लोकसभा को भंग करने का अधिकार किसके पास है?
►-राष्ट्रपति

Q.23 संसद के सत्र आहूत करने और सत्रावसान करने की जिम्मेदारी किसे दी गई है?
►-राष्ट्रपति वो लोकसभा का प्रथम सत्र संबोधित करता है संयुक्त अधिवेशन बुलाकर अभिभाषण दे सकता है

Q.24 किसी राज्य या पूरे देश में आपातकाल लागू करने का अधिकार किसके पास होता है ?
►-राष्ट्रपति

Q.25 संविधान के किस अनुच्छेद ने राष्ट्रपति को आपातकाल लागू करने की शक्तियां दी हैं ?
►-अनुच्छेद 352, अनुच्छेद 356 और अनुच्छेद 360

Q.26 संसद के स्थगन के समय भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति अध्यादेश जारी कर सकता है?
►-अनुच्छेद 123

Q.27 मृत्युदंड की सजा को माफ करने की शक्ति राष्ट्रपति को संविधान के किस अनुच्छेद से मिलती है?
►-अनुच्छेद 72

Q.28 किस विधेयक को पेश करने से पहले राष्ट्रपति की अनुमति जरूरी होती है?
►-धन विधेयक

Q.29 संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति किसी सार्वजनिक महत्व के प्रश्न पर उच्चतम न्यायालय से परामर्श ले सकता है, लेकिन वह यह परामर्श मानने के लिए बाध्य नहीं है
►-अनुच्छेद 143

Q.30 भारत के राष्ट्रपति को कितने प्रकार की वीटो (निषेधाधिकार) शक्तियां प्राप्त हैं?
►-राष्ट्रपति के पास तीन प्रकार की वीटो शक्तियां हैं-
►-आत्यंतिक वीटो (Absolute veto)- इसके तहत राष्ट्रपति किसी विधेयक पर अपनी अनुमति सुरक्षित रख सकता है यानी वो अनुमति नहीं दे सकता है
►-निलंबनकारी वीटो (Suspension veto)- इसके तहत

These GK questions are very important and generally asked in Bank Exams. I am providing 30 General Knowledge Question with Answers for your best practice.

Is this post really helpful? Tell us in the comment.  

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today