किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में अच्छा स्कोर पाने के लिए भारतीय राजनैतिक प्रश्नों का भी ज्ञान होना आवश्यक है। वहीं, जनरल नॉलेज विषय में 3 से 4 अंको के कुछ भारतीय राजनैतिक प्रश्न भी पूछे जाते हैं। ऐसे में अगर आप राजनैतिक प्रश्नों की तलाश में हैं, तो यह ब्लॉग आपके लिए काफी उपयोगी सिद्ध हो सकता है।
आज हम इस ब्लॉग में ऐसे चुनिंदा भारतीय राजनैतिक जीके प्रश्न प्रदान कर रहे हैं,जो पिछली परीक्षाओं में शामिल किये जा चुके हैं। चुनिंदा भारतीय राजनैतिक जीके प्रश्नों के साथ अपना अभ्यास शुरु करें-
प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान मोक्क टेस्ट एवं करंट अफेयर मोक टेस्ट के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं |
Q : संविधान के प्रथम अनुच्छेद के अनुसार भारत है ?
(A) राज्यों का समूह
(B) राज्यों का फेडरेशन
(C) राज्यों का यूनियन
(D) राज्यों का कन्फेडरेशन
संविधान की निम्नलिखित अनुसूचियाँ में से कौन-सी दल-बदल विरोधी कानून से सम्बन्धित है ।
(A) 8th
(B) 9th
(C) 10th
(D) 11th
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य सरकार को ग्राम पंचायत के संगठन का निर्देश देता है ?
(A) अनुच्छेद 32
(B) अनुच्छेद 36
(C) अनुच्छेद 40
(D) अनुच्छेद 48
वर्तमान समय में भारतीय संविधान के अन्तगर्त सम्पत्ति का अधिकार है एक ?
(A) मौलिक अधिकार
(B) वैधानिक अधिकार
(C) नैतिक अधिकार
(D) इनमें से कोई नहीं
नीति निर्देशक तत्व का महत्त्व किसके लिए है ?
(A) नागरिक
(B) राज्य
(C) समाज
(D) संघ
संविधान के किस भाग में मूल अधिकार का उल्लेख मिलता है ?
(A) भाग 2
(B) भाग 3
(C) भाग 4
(D) भाग 5
Get the Examsbook Prep App Today