Get Started

सलेक्टिव सामान्य ज्ञान प्रश्न

3 years ago 4.8K Views
Q :  

भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन सबसे पहले किसने किया था ?

(A) सरदार पटेल

(B) महलनोबीस

(C) दादाभाई नौरोजी

(D) वी. के. आर. वी. राव

Correct Answer : C

Q :  

किसी देश का आर्थिक विकास किस पर निर्भर है ?

(A) प्राकृतिक संसाधन

(B) बाजार का आकर

(C) पूंजी निर्माण

(D) उपर्युक्त सभी

Correct Answer : D

Q :  

भारत में सबसे ऊँचा जलप्रताप कौन-सा है ?

(A) होगेनक्कल प्रपात

(B) शिमला प्रपात

(C) जोग प्रपात

(D) कोर्टाल्ल्म प्रपात

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से कौन-से देश पाल्क स्ट्रेट से जुड़े हुए हैं ?

(A) पाकिस्तान एवं चीन

(B) भारत एवं श्री लंका

(C) उत्तरी कोरिया एवं दक्षिणी कोरिया

(D) ब्रिटेन एवं फ़्रांस

Correct Answer : B
Explanation :

1. पाक जलसंधि (Palk Strait) भारत के तमिलनाडु राज्य और श्रीलंका के उत्तरी प्रांत के मन्नार जिले के बीच एक जलसंधि है।

2. यह जलसंधि उत्तर-पूर्व में बंगाल की खाड़ी को पाक खाड़ी और फिर दक्षिण-पश्चिम में मन्नार की खाड़ी से जोड़ती है।

3. भारत और श्रीलंका को पृथक करने वाली जलसंधि पालक जलसंधि है।


Q :  

पहली बार परमाणु बेम कहाँ फेंका गया था ?

(A) नागासाकी

(B) हांगकांग

(C) टोक्यो

(D) हिरोशिमा

Correct Answer : D

Q :  

डेसिबेल शब्द किससे संबंधित है ?

(A) वायु

(B) भूमि

(C) ध्वनि

(D) जल

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today