भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन सबसे पहले किसने किया था ?
(A) सरदार पटेल
(B) महलनोबीस
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) वी. के. आर. वी. राव
किसी देश का आर्थिक विकास किस पर निर्भर है ?
(A) प्राकृतिक संसाधन
(B) बाजार का आकर
(C) पूंजी निर्माण
(D) उपर्युक्त सभी
भारत में सबसे ऊँचा जलप्रताप कौन-सा है ?
(A) होगेनक्कल प्रपात
(B) शिमला प्रपात
(C) जोग प्रपात
(D) कोर्टाल्ल्म प्रपात
निम्नलिखित में से कौन-से देश पाल्क स्ट्रेट से जुड़े हुए हैं ?
(A) पाकिस्तान एवं चीन
(B) भारत एवं श्री लंका
(C) उत्तरी कोरिया एवं दक्षिणी कोरिया
(D) ब्रिटेन एवं फ़्रांस
1. पाक जलसंधि (Palk Strait) भारत के तमिलनाडु राज्य और श्रीलंका के उत्तरी प्रांत के मन्नार जिले के बीच एक जलसंधि है।
2. यह जलसंधि उत्तर-पूर्व में बंगाल की खाड़ी को पाक खाड़ी और फिर दक्षिण-पश्चिम में मन्नार की खाड़ी से जोड़ती है।
3. भारत और श्रीलंका को पृथक करने वाली जलसंधि पालक जलसंधि है।
पहली बार परमाणु बेम कहाँ फेंका गया था ?
(A) नागासाकी
(B) हांगकांग
(C) टोक्यो
(D) हिरोशिमा
डेसिबेल शब्द किससे संबंधित है ?
(A) वायु
(B) भूमि
(C) ध्वनि
(D) जल
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें