Get Started

सलेक्टिव भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

3 years ago 6.7K Views
Q :  

किसका सर्वाधिक बड़ा जल-ग्रहण क्षेत्र है?

(A) नर्मदा

(B) महानदी

(C) गोदावरी

(D) कृष्णा

Correct Answer : C

Q :  

हुण्डरू जलप्रपात है– 

(A) स्वर्ण रेखा नदी पर

(B) कावेरी नदी पर

(C) इन्द्रावती नदी पर

(D) नर्मदा नदी पर

Correct Answer : A

Q :  

स्वेज नहर का निर्माण कब प्रारम्भ हुआ ?

(A) 1905

(B) 1854

(C) 1897

(D) 1899

Correct Answer : B

Q :  

क्रा नहर निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है ?

(A) फिनलैंड

(B) जर्मनी

(C) थाईलैंड

(D) भारत

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में किस एक की सीमा कैस्पियन सागर से नहीं लगी है ?

(A) कजाकिस्तान

(B) आर्मेनिया

(C) अजरबैजान

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

नंदादेवी पर्वत शिखर किस राज्य में है– 

(A) राजस्थान

(B) तमिलनाडु

(C) उत्तराखंड

(D) मेघालय

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today