Get Started

सलेक्टिव भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

3 years ago 6.7K Views

भारत एक बड़े भौगोलिक विस्तार वाला प्रायद्वीप देश है, साथ ही यह उत्तरी गोलार्ध में स्थित है। भारत की भौगोलिक संरचना और इतनी अधिक विविधताओं के कारण इसे उन सभी छात्रों का जानना आवश्यक है, जो एसएससी, यूपीएससी, पुलिस, रेलवे आदि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं और भारतीय भूगोल जीके में पूरे अंक प्राप्त करना चाहते हैं।

यहां सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के सामान्य ज्ञान के उत्तरों के साथ सलेक्टिव और महत्वपूर्ण भारतीय भूगोल जीके प्रश्न है। ये भारतीय भूगोल जीके प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फिर से पूछने की संभावना है।

Here, we are providing you the Easy Indian Geography Questions and  Geography GK Questions and Answers and can see an increase in your intellectual ability regarding Indian Geography by practicing all these quizzes, daily, apart from this the Common General Knowledge Questions given in this article will give you UPSC, SSCA, Banking, Will strengthen you to get success in railway exam, defense exam or other examinations.

सलेक्टिव भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी   

Q :  

गोवा राज्य की राजधानी पणजी कौन सी नदी के तट पर है?

(A) कोयना

(B) माण्डवी

(C) मूठा

(D) भीमा

Correct Answer : B

Q :  

टिहरी बाँध परियोजना में निर्मित जलाश है– 

(A) गोविन्द सागर

(B) गोविन्द वल्लभ सागर

(C) उम्मेद सागर

(D) स्वामी रामतीर्थ सागर

Correct Answer : D

Q :  

कौन-सा दर्रा सिक्किम राज्य में स्थित है?

(A) माना दर्रा एवं नीति दर्रा

(B) नाथूला एवं जैलेप्ला दर्रा

(C) शिपकी ला एवं यांग्याप दर्रा

(D) बुर्जिल एवं जोजिला दर्रा

Correct Answer : B

Q :  

कौन-सी नहर बाल्टिक सागर को उत्तरी सागर से मिलती है ?

(A) सू

(B) पनामा

(C) कील

(D) स्वेज

Correct Answer : C

Q :  

विश्व की सबसे बड़ी जहाजरानी नहर है ?

(A) कील नहर

(B) सू नहर

(C) स्वेज नहर

(D) पनामा नहर

Correct Answer : C

Q :  

रणथम्भौर वन्य प्राणी अभयारण्य किसके लिए प्रसिद्ध है?

(A) गुजरात-बब्बर शेर

(B) राजस्थान-काला हिरण

(C) राजस्थान-बब्बर शेर

(D) गुजरात-जंगली गधा

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today