Get Started

सलेक्टिव सामान्य ज्ञान प्रश्न एसएससी परीक्षा हेतु

2 years ago 3.2K Views
Q :  

निम्नलिखित में से किससे संपत्ति की कीमतों में गिरावट आएगी?

(A) अर्थव्यवस्था में अधिक चलनिधि

(B) RBI द्वारा रिवर्स रेपो रेट में कमी

(C) RBI द्वारा रिवर्स रेपो रेट में वृद्धि

(D) मांग और आपूर्ति

Correct Answer : D
Explanation :
मांग और आपूर्ति: किसी भी क्षेत्र के लिए, रियल एस्टेट में मांग हमेशा आपूर्ति के विपरीत आनुपातिक होगी। यदि आपूर्ति में कमी आती है, तो मौजूदा परियोजनाओं के लिए कीमतें स्पष्ट रूप से बढ़ जाएंगी। बिना बिके आवास परियोजनाओं की संख्या में समग्र वृद्धि के साथ, उनमें से प्रत्येक के लिए कीमतें कम हो जाएंगी।



Q :  

अमीरों की तुलना में गरीब बचत करते हैं ?

(A) अपनी आय के अपेक्षाकृत बड़े हिस्से की

(B) अपनी पूरी आय की

(C) अपनी आय के अपेक्षाकृत छोटे हिस्से की

(D) अपनी आय के बराबर हिस्से की

Correct Answer : C

Q :  

भारत का सबसे बड़ा खनिज-तेल क्षेत्र है ?

(A) कावेरी बेसिन

(B) कच्छ बेसिन

(C) असम क्षेत्र

(D) बम्बई अपटट क्षेत्र

Correct Answer : D

Q :  

वाणिज्यिक पत्रिका वाणिज्य का प्रकाशन कहाँ से होता है ?

(A) नई दिल्ली

(B) कोलकाता

(C) न्यूयॉर्क

(D) मुम्बई

Correct Answer : D

Q :  

सार्वजनिक वितरण प्रणाली से सम्बन्धित समिति है ?

(A) सोधानी समिति

(B) मालेगाम समिति

(C) वेणुगोपाल समिति

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

औद्योगिक रुग्णता से सम्बन्धित समिति है ?

(A) गोस्वामी समिति

(B) तिवारी समिति

(C) उपर्युक्त दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

आबिद हुसैन समिति किस मंत्रालय द्वारा गठित की गई थी ?

(A) योजना आयोग

(B) उद्योग मंत्रालय

(C) रक्षा मंत्रालय

(D) वित्त मंत्रालय

Correct Answer : B

Q :  

भारतीय संविधान में शामिल इकहरी नागरिकता किस देश के संविधान से प्रेरित है ?

(A) ब्रिटेन

(B) आयरलैंड

(C) कनाडा

(D) अमेरिका

Correct Answer : A
Explanation :

एकल नागरिकता की यह अवधारणा ब्रिटिश संविधान से ली गई है।


Q :  

‘एल. के. झा समिति’ ने किस कर का सुझाव दिया था?

(A) D. M.A.T.

(B) V.A.T.

(C) M.O.D.V.A.T.

(D) M.A.N.V.A.T.

Correct Answer : D

Q :  

प्रथम ‘योजना आयोग’ के उपाध्यक्ष कौन थे?

(A) जवाहर लाल नेहरू

(B) गुलजारी लाल नंदा

(C) आर. के. षणमुखम शेट्टी

(D) जगजीवन राम

Correct Answer : B

 

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today