Get Started

सलेक्टिव कॉमन जीके प्रश्नोत्तरी

5 years ago 5.6K द्रश्य
Selective Common GK Question for SSC Exam Selective Common GK Question for SSC Exam
Q :  

शिक्षा में सुधार हेतु ब्रिटिश सरकार ने सैडलर आयोग कब नियुक्त किया ?

(A) 1911

(B) 1917

(C) 1920

(D) 1922

Correct Answer : B

Q :  

भारत की किस भाषा को ' इटालियन ऑफ द ईस्ट' कहा जाता है ?

(A) तमिल

(B) मलयालम

(C) तेलुगू

(D) बांग्ला

Correct Answer : C

Q :  

रेड क्रॉस द्वारा स्थापित किया गया था

(A) ए.कर्सेटजी

(B) बडेल पॉवेल

(C) जे.एच.दुरंत

(D) ट्राईवेग लेट

Correct Answer : C

Q :  

नूर जहाँ का मूल नाम क्या था ? 

(A) ज़ेब-उन-निस्सा

(B) फातिमा बेगम

(C) मेहर-उन-निस्सा

(D) जहानआरा

Correct Answer : C
Explanation :

मुग़ल सम्राट जहाँगीर की पत्नी नूरजहाँ का मूल नाम था:


(सी) मेहर-उन-निसा


Q :  

जहांगीर की कब्र कहा बनाई थी ? 

(A) गुजरात

(B) दिल्ली

(C) लाहोर

(D) आगरा

Correct Answer : C
Explanation :
जहांगीर का मकबरा पाकिस्तान के लाहौर के उपनगर शाहदरा में स्थित है। यह मुगल सम्राट जहांगीर का अंतिम विश्राम स्थल है, जिन्होंने 1605 से 1627 तक शासन किया था। यह मकबरा अपनी जटिल मुगल वास्तुकला के लिए जाना जाता है और यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल है।



Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें