Get Started

सलेक्टिव बुक्स एवं औथर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

2 years ago 4.0K Views
Q :  

खुमान रासों के रचियता कौन थे ?

(A) दलपति विजय

(B) विट्ठल दास

(C) चंदबरदाई

(D) हरिषेण

Correct Answer : A

Q :  

वीर सतसई के लेखक हैं ?

(A) कन्हैय्यालाल सेठिया

(B) सूर्यमल्ल मिश्रण

(C) बाकी दास

(D) चंदबरदाई

Correct Answer : B

Q :  

राग कल्पद्रुम की रचयिता हैं ?

(A) राधाकृष्ण

(B) कृष्णानंद व्यास

(C) राणा हम्मीर

(D) महाराणा कुम्भा

Correct Answer : B

Q :  

राग कल्पद्रुम के रचियता हैं ?

(A) राधा कृष्णा

(B) महाराणा प्रताप

(C) राणा हम्मीर

(D) कृष्ण नन्द व्यास

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से कौनसी पुस्तक अमर्त्य सेन द्वारा नहीं लिखी गयी है ?

(A) कलैक्टिव च्वायस एण्ड सोशल वैलफेयर

(B) ऑन इकोनॉमिक इन इक्विलिटी

(C) पॉवर्टी एण्ड फैमिन्स

(D) माइक्रो इकोनोमिक्स

Correct Answer : D

Q :  

1733 ई० में जिज मुहम्मदशाही पुस्तक जो नक्षत्रों संबंधी ज्ञान से संबंधित है के लेखक हैं ?

(A) जोधपुर के जसवंत सिंह

(B) आमेर के राजा भारमल

(C) जयपुर के सवाई जयसिंह

(D) उदयपुर के महाराणा उदय सिंह

Correct Answer : C
Explanation :

1. 1725 ईस्वी में सवाई जयसिंह II ने नक्षत्रों की शुद्ध सारणी ‘जीज मुहम्मद शाही’ बनवाई तथा ‘जयसिंह कारिका’ नामक ज्योतिष ग्रंथ की रचना की।

2. सवाई जयसिंह ने 1734 ई. में जयपुर में एक बड़ी वेधशाला जंतर-मंतर का निर्माण करवाया, जो देश की सबसे बड़ी वेधशाला है।


 

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today