द्रव में आंशिक या पूर्णतः डूबे हुए किसी ठोस द्वारा प्राप्त उछाल की मात्रा निर्भर करती है ?
(A) ठोस द्वारा हटाये गए द्रव की मात्रा पर
(B) ठोस के भार पर
(C) ठोस के द्रव्यमान पर
(D) इनमें से कोई नहीं
सूई का पानी के ऊपर तैरने का कारण है ?
(A) पृष्ठ तनाव
(B) आसंजन
(C) ससंजन
(D) केशिकत्व
द्रव की बूंद की आकृति गोलाकार होने का कारण क्या है ?
(A) श्यानता
(B) अल्प भार
(C) पृष्ठ तनाव
(D) वायुमण्डलीय दाब
वाशिंग मशीन का कार्य सिद्धांत है ?
(A) उपकेन्द्रण
(B) विसरण
(C) अपकेन्द्रण
(D) अपोहन
पानी में लोहे की सुई डूब जाती है लेकिन जहाज तैरता रहता है, यह किस सिद्धान्त पर आधारित है ?
(A) पास्कल का सिद्धान्त
(B) आर्किमिडीज का सिद्धान्त
(C) गुरुत्वाकर्षण का नियम
(D) इनमें से कोई नहीं
ग्लाइकोलिसिस का अंतिम उत्पाद क्या होता है?
(A) इथाइल अल्कोहल
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) पायरुविक एसिड
(D) ग्लूकोज
लाइसोसोम को उनके _की वजह से आत्मघाती थैली के रूप में जाना जाता है।
(A) प्रोटोलिटिक एंजाइम
(B) परजीवी नाभिक
(C) हाइड्रोलिटिक एंजाइम
(D) फैगोसायटिक गतिविधि
निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति के कारण जंतु कोशिका और पादप कोशिका में अंतर पाया जाता है?
(A) राइबोसोम
(B) कोशिका भित्ति
(C) क्लोरोपलास्ट
(D) जीवद्रव्य
एक इमारत में ईंटें जीवों में _ के समान हैं।
(A) कोशिकाओं
(B) ऊत्तकों
(C) अंगों
(D) ग्रंथियों
एक वयस्क रंध्र में निम्नलिखित में से कौन सा उपस्थित नहीं होता है?
(A) जीवद्रव्यतंतु
(B) हरितलवक
(C) कोशिका भित्ति
(D) रिक्तिका
Get the Examsbook Prep App Today