कार्बन का परमाणु क्रमांक 6 है, परमाणु भार 12 है। कार्बन के नाभिक में कितने प्रोटॉन होते हैं?
(A) 6
(B) 12
(C) 18
(D) 0
Correct Answer : A Explanation : कार्बन-12: इसमें 6 प्रोटॉन और 6 न्यूट्रॉन होते हैं तथा परमाणु द्रव्यमान 12 होता है।
Q :
चालन बैंड इलेक्ट्रॉनों की गतिशीलता छिद्रों से अधिक होती है क्योंकि
(A) वे हल्के होते हैं
(B) उनकी टक्कर कम बार होती है
(C) उन में ऋणात्मक आवेश होता है
(D) उन्हें गतिशील होने के लिए कम उर्जा की जरूरत होती है
Correct Answer : B Explanation : अर्धचालक में इलेक्ट्रॉनों की गतिशीलता ('चालन इलेक्ट्रॉनों' या 'मुक्त-इलेक्ट्रॉनों' का उल्लेख) छिद्रों (अप्रत्यक्ष रूप से 'संयोजी इलेक्ट्रॉनों' का उल्लेख) की गतिशीलता से अधिक होती है, क्योंकि इन दो वाहक प्रकारों की बैंड संरचना और प्रकीर्णन तंत्र भिन्न होते हैं।
Q :
मैग्नीशियम के दहन से जो उत्पादक बनते हैं वह -
(A) अम्लीय है
(B) उदासीन है
(C) क्षारीय है
(D) सभी
Correct Answer : C Explanation : इसलिए, सही विकल्प (सी) है मैग्नीशियम रिबन हवा में जलने पर उत्पन्न करता है: 'मैग्नीशियम ऑक्साइड, गर्मी और प्रकाश'।
Q :
इनमें से कौन-सी धातु द्रव अवस्था में पायी जाती है ?
(A) लोहा
(B) मरकरी
(C) चाँदी
(D) अन्य
Correct Answer : B Explanation : पारा एकमात्र ऐसी धातु है जो सामान्य तापमान पर तरल अवस्था में रहती है।
Q :
धनायन और ऋणायन दोनों रूपों में अवशोषित तत्त्व है
(A) सल्फर (गंधक)
(B) नाइट्रोजन
(C) कैल्सियम
(D) फॉस्फोरस
Correct Answer : B Explanation : नाइट्रोजन को धनायनिक (NH4+) और ऋणायनिक (NO3-) दोनों रूपों में अवशोषित किया जाता है। सल्फर, फॉस्फोरस और बोरॉन को केवल ऋणायनिक रूपों में ही अवशोषित किया जाता है।
Q :
निम्नलिखित पादपों में से किसका संग्रह अंग तना नही है?
(A) गन्ना का
(B) अदरक
(C) आलू
(D) शकरकंद
Correct Answer : D Explanation : ब्रायोफाइट्स। ब्रायोफाइट्स में कोई जड़, पत्तियां या तना नहीं होता। मॉस और लिवरवॉर्ट्स इसी समूह से संबंधित हैं। वे फूल रहित पौधे हैं जो गुच्छों में उगते हैं।
Q :
पुष्पीय पौधों का अध्ययन किस शाखा में करते है?
(A) क्रिप्टोगेम्स
(B) फैनेरोगेम्स
(C) ब्रायोफाइट्स
(D) टेरिडोफाइट्स
Correct Answer : B Explanation : वनस्पति विज्ञान जीव विज्ञान की वह शाखा है जो पौधों से संबंधित है। इसमें फूलों और पेड़ों सहित पौधों के जीवन की संरचना और गुणों का अध्ययन शामिल है। इसमें पौधों का वर्गीकरण और उनके भौतिक वातावरण के साथ पौधों की अंतःक्रियाओं का अध्ययन भी शामिल है।
Q :
बन्दर को निम्नलिखित में से कसी संघ में रखा गया है ?
(A) मैमलस
(B) रेप्टीलिया
(C) इंसेक्टा
(D) पाइसेज
Correct Answer : A Explanation : प्राइमेट उस समूह का कोई भी स्तनपायी प्राणी है जिसमें लीमर, लोरिस, टार्सियर, बंदर, वानर और मनुष्य शामिल हैं। प्राइमेट ऑर्डर, अपनी 300 या उससे ज़्यादा प्रजातियों के साथ, कृंतकों और चमगादड़ों के बाद स्तनधारियों का तीसरा सबसे विविध क्रम है।
Q :
भ्रूण की अपरापोषिका किसमें सहायक होती है?
(A) श्वसन
(B) संरक्षण
(C) पाचन
(D) उत्सर्जन
Correct Answer : D Explanation : एण्डोस्पर्म, एंजियोस्पर्म में विकासशील पादप भ्रूण को भोजन और पोषण प्रदान करता है।
Q :
निम्नलिखित में से कौन जीवाणुओं द्वारा उत्पन्न होने वाली बीमारी है ?
(A) टिटैनस
(B) मलेरिया
(C) पोलियोमाइलिटिस
(D) फाइलेरिया
Correct Answer : A Explanation : ये सभी बीमारियाँ बैक्टीरिया के कारण होती हैं जैसे निमोनिया, हैजा, टीबी। कैंसर अनियंत्रित कोशिका विभाजन के कारण होता है। निमोनिया स्ट्रेप्टोकोकस न्यूमोनिया नामक बैक्टीरिया के कारण होता है। हैजा विब्रियो कोलेरा नामक बैक्टीरिया के कारण होता है।