Get Started

SBI - नवीनतम परीक्षा पैटर्न

5 years ago 2.4K Views

प्रिय पाठकों,

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(SBI) हर साल क्लर्क, प्रोबेशनरी ऑफिसर जैसी प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करता हैं। जो कि सबसे अधिक मांग वाली प्रतियोगी परीक्षा में से एक हैं, जिस पर प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में उम्मीदवार आवेदन करते हैं। यदि आप भी बैंकिंग क्षेत्र में प्रतिष्ठित नौकरी पाकर अपने सपनो को पूरा करने के इच्छूक हैं तो हमारा यह लेख आपके लिए काफी लाभदायक हैं। बता दें कि यह लेख, आपको SBI परीक्षा पैटर्न और सिलेबस की विस्तृत जानकारी देगा। SBI परीक्षा की तैयारी में जुटे 12वीं, स्नातक पास युवाओं के लिए एसबीआई के बारे में अधिक जानकारी निम्न प्रकार से हैं:- 

SBI - नवीनतम परीक्षा पैटर्न

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी पाने के लिए आपको इन तीन चरणों से गुजरना होगा और सभी को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करना होगा। 

  • चरण-I: प्रीलिम्स परीक्षा
  • चरण-II: मेंस परीक्षा
  • चरण-III: ग्रुप एक्सरसाइज/पर्सनल इंटरव्यू

(1) चरण-I: प्रीलिम्स परीक्षा -

SBI प्रीलिम्स प्रतियोगी परीक्षा का पहला चरण हैं, इस पेपर को क्लीयर करने वाले अभ्यर्थी सीबीआई मेंस के लिए उपस्थित होते हैं। प्रीलिम्स परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती हैं। इस भर्ती परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को एक कम्प्युटर आवंटित किया जाता हैं, जहां उन्हें पहले उन सभी दिशा-निदेर्शों को दिखाया जाता हैं जिनका पालन करना आवश्यक होता हैं। जिसके बाद प्रश्न दिखाई देते हैं,जिनके उत्तर सभी उम्मीदवारों को एक-एक करके देने होते हैं।

एग्जाम पैटर्न की कुछ अन्य महत्वपूर्ण बातें इस प्रकार से हैं- 

क्र.सं.

खंड(विषय सूची)

प्रश्नों की संख्या

  अंक

समय सीमा

1

अंग्रेजी भाषा

30

30

20 मिनट

2

संख्यात्मक अभियोग्यता

35

35

20 मिनट

3

तार्किक योग्यता

35

35

20 मिनट


कुल

100

100

60 मिनट

नोट – 

  • प्रीलिम्स परीक्षा में 100 अंकों के वैकल्पिक वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • इस परीक्षा के लिए अभ्यार्थी को कुल 1 घंटे का समयावधि दी जाती हैं।
  • प्रीलिम्स परीक्षा प्रश्नपत्र को 3 खण्डों में विभाजित किया गया है जिनमें से प्रत्येक खंड के लिए आपको 20 मिनट दिए जाते हैं|
  • प्रथम चरण में प्रश्न के प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नैगेटिव मार्किंग की जाती हैं।

(2) चरण-II: मेंस परीक्षा -

केवल वहीं उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया के दूसरे चरण के लिए आगे बढ़ते हैं, जिन्होनें प्रथम चरण में न्यूनतम अर्हता अंक प्राप्त किये हो। SBI मेंस परीक्षा को 2 स्तरो में बाटा जाता हैं-

  • पेपर 1 - ऑब्जेक्टिव टेस्ट
  • पेपर 2 - डिस्क्रिप्टिव टेस्ट

बता दें कि ये दोनो पेपर एक ही दिन आयोजित किये जाते हैं।

मेंस परीक्षा पैटर्न – ऑब्जेक्टिव टेस्ट:

मेंस परीक्षा का ऑब्जेक्टिव टेस्ट भी ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाता हैं। इस टेस्ट में 4 भाग जनरल इंग्लिश, तार्किक क्षमता और कंप्यूटर ज्ञान, संख्यात्मक अभियोग्यता, सामान्य और वित्तीय जागरूकता के प्रश्न पूछे जाते हैं।ऑब्जेक्टिव टेस्ट अंग्रेजी और हिंदी दोनो भाषा में सेट किया जाता हैं।

SBI एग्जाम पैटर्न का पूर्ण विवरण इस प्रकार है जो दो तरीकों से होता है। उदाहरण के तौर पर -

SBI PO के लिए:

     खंड(विषय सूची)

प्रश्नों की संख्या

अंक

  समय सीमा

सामान्य और वित्तीय जागरूकता

40

40

35 मिनट

अंग्रेजी भाषा 

35

40

40 मिनट

डेटा विश्लेषण और व्याख्या

35

60

45 मिनट

तार्किक और कंप्यूटर योग्यता

45

60

60 मिनट

कुल

155

200

घंटे

 नोट – 
  • एसबीआई मेंस ऑब्जेक्टिव एग्जाम की कुल अवधि 3 घंटे(180 मिनट) होती हैं।
  • परीक्षा में मल्टीपल च्वाइज वाले ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाते हैं, प्रत्येक प्रश्न में 4 विकल्प होते हैं,जिसमें केवल 1 सही विकल्प होता हैं।
  • इस परीक्षा में कुल 155 प्रश्न शामिल किये जाते हैं।
  • दूसरे चरण में प्रश्न के प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नैगेटिव मार्किंग की जाती हैं।
  • यदि कोई प्रश्न रिक्त छोड़ दिया जाता है, अर्थात उम्मीदवार द्वारा कोई उत्तर नहीं दिया जाता है, तो उस प्रश्न पर कोईनेगटिव मार्किंगनहींकी जाती हैं।

SBI Clerk के लिए:

     खंड(विषय सूची)

प्रश्नों की संख्या

अंक

  समय सीमा

सामान्य और वित्तीय जागरूकता

50

50

35 मिनट

अंग्रेजी भाषा 

40

40

35 मिनट

डेटा विश्लेषण और व्याख्या

50

50

45 मिनट

तार्किक और कंप्यूटर योग्यता

50

60

45 मिनट

कुल

190

200

2 घंटे 40 मिनट

नोट – 
  • एसबीआई मेंस ऑब्जेक्टिव एग्जाम की कुल अवधि 2 घंटे 40 मिनट(160 मिनट) होती हैं।
  • परीक्षा में मल्टीपल च्वाइज वाले ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाते हैं, प्रत्येक प्रश्न में 4 विकल्प होते हैं, जिसमें केवल 1 सही विकल्प होता हैं।
  • इस परीक्षा में कुल 190 प्रश्न शामिल किये जाते हैं।
  • दूसरे चरण में प्रश्न के प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नैगेटिव मार्किंग की जाती हैं।
  • यदि कोई प्रश्न रिक्त छोड़ दिया जाता है, अर्थात उम्मीदवार द्वारा कोई उत्तर नहीं दिया जाता है, तो उस प्रश्न पर कोईनेगटिव मार्किंगनहींकी जाती हैं।

मेंस परीक्षा पैटर्न - डिस्क्रिप्टिव टेस्ट:

मेंस परीक्षा का डिस्क्रिप्टिव टेस्ट , ऑब्जेक्टिव टेस्ट के तुरंत बाद शुरु होता हैं। परीक्षार्थी के डिस्क्रिप्टिव पेपर की जांच केवल तभी की जाती हैं जब वह बैंक द्वारा तय किये गए योग्य अंको के अनुसार ऑब्जेक्टिव टेस्ट को पास किया हो। इस पेपर की कुछ महत्वपूर्ण बाते हैं-

खंड(विषय सूची) प्रश्नों की संख्या अंक समय सीमा

पत्र लेखन और निंबंध लेखन (डिस्क्रिप्टिव पेपर)

2 25 30 मिनट

 नोट – 

  • डिस्क्रिप्टिव पेपर उम्मीदवार की अंग्रेजी दक्षता की जांच करता हैं।
  • पेपर ऑनलाइन मोड में आयोजित होता हैं यानि की उम्मीदवार को कम्प्युटर दिया जाता हैं,और उसी में उन्हें उत्तर लिखना होता हैं।
  • डिस्क्रिप्टिव पेपर के लिए 30 मिनट का समय दिया जाता हैं।
  • इस पेपर में टोटल 2 प्रश्न होते हैं पत्र लेखन और निंबंध लेखन। जिसे केवल इंग्लिश में लिखना होता हैं। वहीं प्रत्येक प्रश्न 25 अंक का होता हैं।

(3) चरण-III: ग्रुप एक्सरसाइज/पर्सनल इंटरव्यू -

केवल मेंस परीक्षा को पास करने वाले परीक्षार्थियों को ही ग्रुप एक्सरसाइज और पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता हैं। ग्रुप एक्सरसाइज राउंड 20 अंको का होता हैं और पर्सनल इंटरव्यू 30 अंको का होता हैं। ग्रुप एक्सरसाइज और पर्सनल इंटरव्यू में क्वालीफाइंग मार्क्स बैंक द्वारा ही तय किये जाते हैं। अंतिम परीणाम बैंक की अधिकारिक सूची पर प्रकाशित किया जाता हैं।

विशेष सूचना:

स्थानीय भाषा का परीक्षण - यदि आप एक अलग राज्य से अप्लाई कर रहे हैं, तो उस राज्य की क्षेत्रीय भाषा आपको पढ़नी, लिखनी अच्छी तरीके से आनी चाहिए, क्योंकि SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा के बाद भाषा प्रवीणता परीक्षा होगी।

निष्कर्ष:

किसी भी परीक्षा की सही समझ होने पर एक उम्मीदवार एग्जाम क्रैक करके अच्छे अंक प्राप्त करता है। आज हमने इस लघु लेख मे SBI परीक्षा के एग्जाम पैटर्न और पाठ्यक्रम से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्रदान की है जिसमें प्रीलिम्स परीक्षा,मेंस परीक्षा और साक्षात्कार शामिल हैं। हम यह आशा करते हैं कि हमारे द्वारा अपडेट की गई यह महत्वपूर्ण जानकारी बैंकिंग क्षेत्र में SBI कॉम्पिटिशन एग्जाम क्लीयर करने में सफल होगी।

यदि आपको SBI परीक्षा पैटर्न और सिलेबस के बारे में कोई समस्या हैं या कोई प्रश्न हैं, तो आप हमे कमेंट सेक्शन में कमेंट कर पूछ सकते हैं।

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today