प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सामान्य ज्ञान ही एक ऐसा विषय है जिसका सिलेबस काफी बड़ा है, इसलिए जो छात्र अपने प्रथम प्रयास में ही सफल होना चाहते हैं उन्हें इस विषय का रोजना अध्ययन और अभ्यास करना आवश्यक है। वहीं, जनरल नॉलेज से सम्बन्धित प्रश्न किसी भी सरकारी परिक्षा में आमतौर पर पूछे जाते हैं। आज हम आपके लिए ऐसे जीके महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं,जो सभी कॉम्पिटिशन एग्जाम को क्रैक करने में आपकी मदद करेंगे।
यहाँ, मैं उन शिक्षार्थियों के लिए हिंदी में समन्य ज्ञान प्रश्न उपलब्ध करा रहा हूँ जो एसएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। इस पोस्ट में मैंने SSC के करेंट अफेयर्स के सवालों और सामान्य ज्ञान से जुड़े कई टॉपिक के सवालों के जवाब में हिंदी के सबसे महत्वपूर्ण ज्ञान के सवालों के जवाब अपडेट किए हैं।
मैंने आपका SSC GK स्तर बढ़ाने के साथ-साथ SSC परीक्षाओं के लिए अपने आत्मविश्वास स्तर को बढ़ाने के लिए इस ब्लॉग सामान्य ज्ञान के प्रश्न हिंदी में तैयार किए हैं।
Q.1 विश्व मैं भारत के अलावा 15 अगस्त को ही स्वतंत्रता दिवस और किस देश में मनाया जाता है?
Q.2 ऐसा कौन सा देश हैं जो आज तक किसी का गुलाम नहीं हुआ?
Q.3 विश्व मैं कुल कितने देश हैं?
Q.4 विश्व की सबसे बड़ी मस्जिद कौन सी है?
Q.5 विश्व का किस देश में कोई भी मन्दिर-मस्जिद नही है?
Q.6 विश्व का सबसे बड़ा महासागर कौन सा है?
Q.7 विश्व में सबसे कठोर कानून वाला देश कौन सा है?
Q.8 विश्व की सबसे बड़ी दीवार कौन सी है?
Q.9 विश्व में सबसे अधिक वेतन किस राष्ट्रपति को मिलता हैं?
Q.10 ऐसा कौन सा देश है जहाँ के डाक टिकट पर उस देश का नाम नहीं होता?
If you have any problem or doubt regarding Samanya Gyan Questions in Hindi for Competitive & SSC Exams, you can ask me in the comment section. To more practice for GK Questions in Hindi, Visit next page.
Get the Examsbook Prep App Today