Get Started

RSMSSB पटवारी परीक्षा 2021: पटवारी आंसर-की यहां चेक करें!!

3 years ago 2.0K Views

RSMSSB Patwari Answer Key 2021 Out: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने पटवारी पद पर आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए आंसर-की जारी कर दी है। ऐसे में, जो उम्मीदवार परवारी सीधी भर्ती परीक्षा 2021 में शामिल हुए थे वे RSMSSB की ऑफिशियल वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आंसर की चेक कर सकते हैं।

पटवारी सीधी भर्ती - 2021

हालांकि, RSMSSB पटवारी परीक्षा 2021 का आयोजन 23 और 24 अक्टूबर को किया गया था, जिसके लिए वैकेंसी की आवेदन प्रक्रिया 15 से 29 जुलाई 2021 से रिओपन की गई थी। 

  • पटवारी आंसर-की में किसी भी तरह की दिक्कत होने पर आप आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं, बता दें कि आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख 26 नवंबर 2021 है। 
  • गौरतलब है कि राजस्थान पटवारी परीक्षा 2021 के जरिए राज्य में कुल 5378 रिक्त पदों को भरा जाएगा। 
  • उम्मीदवार नीचे प्रदान की गई टेबस द्वारा परीक्षा कोड 104A, 104B, 104C और 104D के अनुसार आंसर-की और मास्टर प्रश्न-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

पटवारी भर्ती 2019 के लिए विवरण यहां देंखे↴

कार्यक्रम

विवरण

परीक्षा नाम

RSMSSB पटवारी भर्ती परीक्षा 2019

कुल रिक्तियां

4421 + 957 = 5,378

परीक्षा शुल्क जमा कराने और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि

15 से 29 जुलाई 2021

पटवारी परीक्षा 2021

23 और 24 अक्टूबर 2021

पटवारी आंसर-की 2021

23 नवंबर 2021

राजस्थान पटवारी आंसर की कैसे डाउनलोड करें?

पटवारी आंसर-की 26 नवंबर 2021 तक डाउनलोड की जा सकती है उसके बाद लिंक की समय सीमा समाप्त हो जाएगी। यहां आंसर-की डाउनलोड करने के आसान तरीके दिए गए हैं:

  • आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट की होम पेज पर News Notifications पर क्लिक करें।
  • अब Answer Key 2021 के लिंक पर जाएं।
  • यहां Download Answer Key 2021 of Direct Recruitment of Patwari – 2021 के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब उम्मीदवार अपने सेट के अनुसार दिए लिंक पर क्लिक करें।
  • सबमिट करते ही आंसर-की स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • उम्मीदवार चाहें तो Answer Key की प्रिंट लेकर भी रख सकते हैं, क्योंकि यह कुछ समय बाद बोर्ड द्वारा हटा दिया जाएगा।

पटवारी चयन प्रक्रिया -

पिछले वर्ष तक, पटवार भर्ती परीक्षा की चयन प्रक्रिया में दो चरण शामिल थे, जो इस वर्ष में, केवल एक चरण- एकल परीक्षा में विलय हो जाता है।

  • पेपर में ऑब्जेक्टिव मल्टीपल-चॉइस टाइप प्रश्न शामिल थे।
  • परीक्षा में प्राप्त अंकों को अंतिम योग्यता निर्धारित करने के लिए गिना गया।
  • निगेटिव मार्किंग की गई और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे गये।

महत्वपूर्ण लिंक -

कार्यक्रम

लिंक

पटवारी परीक्षा आंसर-की

Code 104 (A) | 104 (B) | 104 (C) | 104 (D) | Notice

राजस्थान पटवारी परीक्षा 2019-20 | परीक्षा तिथियां जारी!!

Click Here

RSMSSB ऑफिशियल वेबसाइट

Click Here

निष्कर्ष:

RSMSSB पटवारी परीक्षा 2021 में पास होने वाले सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं, हालांकि पटवारी परीक्षा रिजल्ट 2021 के आने में थोड़ा समय है, लेकिन आपने आंसर की के माध्यम से अपने रिजल्ट का आंकलन कर लिया होगा ।परीक्षा में उपस्थित होने के बाद उम्मीदवारों को अपने प्रश्न-पत्र के लिए आंसर-की को देखने की जरुरत है। जिसके माध्यम से उम्मीदवार अपने उत्तरों की सही जांच कर सकते है और अगर आप आंसर-की मे कोई आपत्ति है, तो RSMSSB की ऑफिशियल वेबसाइट पर निर्धारित शुल्क के साथ अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। इसके अलावा जो उम्मीदवार इस वर्ष की राजस्थान पटवारी परीक्षा मे असलफल रहें, वे एक नई आशा के साथ RSMSSB पटवारी परीक्षा 2022 में जरुर भाग लें।

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today