B,9 किमी./घंटे की गति से चलता है तथा उसके आरंभ होने के 9 घंटे के पश्चात, C अपनी साइकिल से 18 किमी./घंटे की गति से उसके पीछे निकलता है। आरंभिक बिन्दु से कितनी दूरी पर C,B को पकड़ लेगा?
(A) 162 किमी
(B) 144 किमी
(C) 198 किमी
(D) 236 किमी
एक राशि साधारण ब्याज पर 25 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से 6 वर्षों में 16000 रूपये हो जाती है। 6 वर्षों का कुल ब्याज कितना है?
(A) 9600 रूपये
(B) 6000 रूपये
(C) 8400 रूपये
(D) 9000 रूपये
A तथा B मिलकर एक कार्य को 10 दिन में कर सकते हैं। B तथा C इसी कार्य को 12 दिन में कर सकते हैं। यदि C अकेला इसी कार्य को 60 दिन में कर सकता है, तो A अकेला इस कार्य को कितने दिन में कर सकता है?
(A) 20 दिन
(B) 60 दिन
(C) 30 दिन
(D) 45 दिन
मोहनीअट्टम कौन से राज्य से संबन्धित है?
(A) केरल
(B) तेलगांना
(C) गोवा
(D) ओड़िशा
लम्बे समय तक उपवास रखने का सर्वाधिक प्रभाव शरीर के किस अंग पर पड़ता है?
(A) ह्दय पर
(B) आंत पर
(C) फेफड़े पर
(D) गुर्दे पर
जो मनुष्य यह नहीं समझ पाता कि कब उसे भोजन करना रोक देना चाहिए, यह पीडित है—
(A) बुलीमिया से
(B) मधुमेह से
(C) ऐनोरेक्सिया नर्वोसा से
(D) अतिअम्लता से
BMD का परीक्षण किया जाता हैं?
(A) गठिया हेतु
(B) अस्थिरंध्रता हेतु
(C) मलैसिया हेतु
(D) इनमें से कोई नहीं
पांच कारों A,L,J,M तथा T के मूल्यों की तुलना की गयी है A का मूल्य न्यूनतम है। कोई भी दो कारों का मूल्य समान नहीं है। J का मूल्य T,L तथा M से कम है। ना ही T ना ही L का मूल्य अधिकतम है। T का मूल्य L से कम है। कितनी कारों का मूल्य L के मूल्य से कम है?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
किस राज्य सरकार ने पहली बार अपनी वार्षिक वित्तीय योजना के हिस्से के रूप में 'बाल बजट' पेश किया ?
(A) राजस्थान
(B) तमिलनाडु
(C) मध्य प्रदेश
(D) कर्नाटक
दिए गए कागज को मोड़ने पर ,निम्नलिखित में से कौनसा घन नहीं बनाया जा सकता है।
(A) I, II तथा IV
(B) I, II तथा III
(C) II तथा III
(D) केवल III
Get the Examsbook Prep App Today