जैसा कि आप सभी जानते हैं कि RRB NTPC ने अपना संशोधित परिणाम 30 मार्च 2022 को घोषित किया था। आरआरबी के दिशानिर्देशों के अनुसार, रेलवे NPC CBT -2 परीक्षा अप्रैल 2022 के महीने में आयोजित की जाएगी। सर्वोत्तम तैयारी करने और अंतिम दिनों में अपने वर्तमान स्तर की जांच करने में आपकी मदद करने के लिए, हम एक नया ब्लॉग RRB NTPC महत्वपूर्ण प्रश्न, प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा के लिए लेकर आए हैं।
इस ब्लॉग में जीके, करंट अफेयर, कंप्यूटर जीके, सामान्य विज्ञान और रीजनिंग जैसे सभी विषय के महत्वपूर्ण प्रश्न शामिल हैं।
Q : साधारण बैरोमीटर में कौन - सा द्रव प्रयोग होता है ?
(A) जल
(B) पारा
(C) ऐल्कोहल
(D) उपर्युक्त सभी
निम्नलिखित में से कौन सा यन्त्र महासागर की गहराई नापने के लिए प्रयुक्त होता है ?
(A) गैल्वेनोमीटर
(B) एमीटर
(C) बैरोमीटर
(D) फाथोमीटर
' डाबसन ' इकाई का प्रयोग किया जाता है
(A) पृथ्वी की मोटाई मापने में
(B) हीरे की मोटाई नापने में
(C) ओजोन पर्त की मोटाई नापने में
(D) शोर के मापन में
शिष्ट यूरिया किसके द्वारा रक्त से पृथक किया जाता है?
(A) आँत
(B) आमाशय
(C) प्लीहा
(D) गुर्दा
14 नवम्बर , 2021 को किस राज्य की विधानसभा में बाल सत्र का आयोजन किया गया ?
(A) दिल्ली
(B) राजस्थान
(C) तमिलनाडु
(D) इनमें से कोई नहीं
रायायनिक दृष्टि से ' सिन्दूर ' है
(A) कैल्सियम कार्बोनेट
(B) पोटैशियम नाइट्रेट
(C) मरक्यूरिक सल्फाइड
(D) सोडियम क्लोराइड
निम्नलिखित पदार्थों में से कौन - सा फोटोग्राफी में तथा एक एन्टिक्लोर के रूप में प्रयुक्त होता है ?
(A) क्रोम रेड
(B) सोडियम थायोसल्फेट
(C) हाइड्रोजन परॉक्साइड
(D) कैलोमेल
माणिक्य और नीलम रासायनिक रूप में कैसे जाने जाते है ?
(A) सिलिकन डाइऑक्साइड
(B) एल्युमिनियम ऑक्साइड
(C) लेड टेट्रॉक्साइड
(D) बोरॉन नाइट्राइड
20 पैसे और 25 पैसे के कुल 334 सिक्कों को जोड़कर 71 रूपये की रकम बनती है, तो 25 पैसे के सिक्को की संख्या कितनी है?
(A) 124
(B) 250
(C) 200
(D) 84
निम्नलिखित में से किसी वस्तु के नमूने को हवा में खुला रखने पर कुछ समय पश्चात् गायब हो जाता है जैसे कपूर , नैफ्थलीन अथवा शुष्क बर्फ । इस परिघटना को कहते हैं ?
(A) ऊर्ध्वपातन
(B) वाष्पीकरण
(C) विसरण
(D) विकिरण
Get the Examsbook Prep App Today