SSC की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए रीजनिंग एक महत्वपूर्ण विषय है क्योंकि कुल परीक्षा का 25% रीजनिंग सेक्शन होता है। यदि आप इसकी सही तरीके से तैयारी करे तो यह एक हाई स्कोरिंग विषय साबित हो सकता है। आप की तैयारी को ध्यान में रकते हुए यहाँ कुछ अति महत्वपूर्ण प्रश्न दिए जा रहे है जो की पिछले कई परीक्षाओ में आ चुके है। आप इनका निरंतर अभ्यास करे। यदि आप एसएससी की फ्री मॉक टेस्ट और फ्री प्रैक्टिस टेस्ट प्राप्त करना चाहते है तो दिए गए लिंक पर क्लीक करे।
Q : वर्ष 1996 मे गणतन्त्र दिवस बुधवार को मनाया गया तो वर्ष 1997 मे यह किस दिन मनाया जाएगा ?
(A) गुरुवार
(B) शुक्रवार
(C) शनिवार
(D) रविवार
निम्नलिखित जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नो के उत्तर दीजिए।
A, B, C, D, E, F और G एक वृत्त के गिर्द केन्द्रोन्मुख बैठे है। C और A के बीच F है। A के दाँए दूसरा B है। B का निकटस्थ पड़ोसी G नहीं है। A का निकटतम पड़ोसी E नही है।
Q :निम्नलिखित में से किस जोड़े में दूसरा सदस्य पहले सदस्य के तुरन्त बाएँ है?
(A) BE
(B) GC
(C) AD
(D) AF
निम्नलिखित जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नो के उत्तर दीजिए।
A, B, C, D, E, F और G एक वृत्त के गिर्द केन्द्रोन्मुख बैठे है। C और A के बीच F है। A के दाँए दूसरा B है। B का निकटस्थ पड़ोसी G नहीं है। A का निकटतम पड़ोसी E नही है।
Q :E का निकटतम पड़ोसी कौन है?
(A) BG
(B) BD
(C) FA
(D) GC
एक निश्चित कोड भाषा में, " ARRAY " को "19917" लिखा जाता है तो उसी कोड भाषा में "LEARNING " को कैसे लिखा जायेगा?
(A) 35194977
(B) 3519467
(C) 35195957
(D) 35194957
दिए गए विकल्पों में से लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए।
(A) 57
(B) 58
(C) 56
(D) 55
निम्न प्रश्न में, दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द/ संख्या/ अक्षर का चयन करें।
लियोनेल मेस्सी : फुटबॉल खिलाड़ी : सेरेना विलियम्स : ?
(A) हॉकी खिलाड़ी
(B) फुटबाल खिलाडी
(C) टेनिस खिलाडी
(D) क्रिकेट खिलाड़ी
राजू ने उत्तर दिशा की ओर 4 किमी, फिर पश्चिम की ओर 3 किमी और फिर 8 किमी दक्षिण की ओर चलकर अपनी यात्रा शुरू की। वह प्रारंभिक बिंदु से कितनी दूर है?
(A) 6 किमी
(B) 5 किमी
(C) 7 किमी
(D) 8 किमी
रिक्त स्थान की पूर्ति उपयुक्त अक्षरों से कीजिए।
a_c_ba_ca_cb
(A) abcc
(B) acba
(C) bcaa
(D) bcba
निम्न प्रश्नों में से प्रत्येक में, दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द/ संख्या/ अक्षर का चयन करें।
Q :15 : 2601 : : 23 : ?
(A) 6211
(B) 1066
(C) 1171
(D) 1024
दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द/संख्या/अक्षर/संख्या युग्म ज्ञात कीजिए।
(A) भूटान
(B) बांग्लादेश
(C) चीन
(D) पाकिस्तान
Get the Examsbook Prep App Today