Q : रिजवान ने एक बक्से में लाल और नीली कांच की गोलिया रखी है। लाल तथा नीली गोलियां 5:4 के अनुपात में है। 5 लाल गोलियां खो जाने के बाद अनुपात 10:9 हो जाता है। उसके पास कितनी गोलियां बची हैं?
(A) 86
(B) 92
(C) 101
(D) 76
यदि A : B= 3:4, B: C = 2:3 है तो A+B : B+C: C+A का मान होगा
(A) 5 :6 :7
(B) 7 : 10 :9
(C) 7 : 5 :6
(D) 3 : 4 :6
यदि 4A=6B =5C; तो A:B:C है—
(A) 20 : 15 : 24
(B) 15 :10 :12
(C) 15 : 20 :24
(D) 24 : 20 :15
दो व्यक्तियों की मासिक आय 2 : 3 के अनुपात में है । यदि उनका खर्च का अनुपात 5 : 9 है । यदि प्रत्येक ₹ 600 की बचत करता है, तो उनकी आय ज्ञात करें ?
(A) ₹ 1,600 : ₹ 2,400
(B) ₹ 1,400 : ₹ 2,100
(C) ₹ 1,500 : ₹ 2,2250
(D) ₹ 1,200 : ₹ 1,800
यदि तीन कक्षाओं में छात्रों का अनुपात 2 : 3 : 5 है । यदि 20 छात्र प्रत्येक कक्षाओं में और आ जाए, तो अनुपात 4 : 5 : 7 हो जाता है । तो शुरूआत में कुल छात्र कितने थे ।
(A) 100
(B) 150
(C) 50
(D) 90
Get the Examsbook Prep App Today