Q.9. लडकियों की एक पंक्ति में कमला बांयी ओर से 9वी है और बीना दांयी ओर से 16वीं है | यदि वे अपने स्थानों की अदला-बदली कर ले, तो कमला बांयी ओर से 25वीं हो जाती है| पंक्ति में कुल कितनी लड़कियां है ?
(A)34
(B) 36
(C) 40
(D) 41
Q.10. आयु में सीता सपना से बड़ी है| लावण्या सपना से बड़ी है लेकिन सीता से छोटी है| सुवर्णा हरि और सपना दोनों से छोटी है| सपना हरी से बड़ी है| सबसे छोटी कौन है?
(A) सीता
(B) लावण्या
(C) सुवर्णा
(D) हरी
Q.11. एक परिवार घुमने निकला| पुत्री अपने पिता से आगे चली| पुत्र अपनी माता से पीछे चल रहा था और पिता से आगे, सबसे पीछे कौन था?
(A) पुत्र
(B) पिता
(C) माता
(D) पुत्री
Q.12. किसी भी छोर से शुरू करने पर यदि किसी पंक्ति में मोहन का नंबर 6वां है तो यह तो बताइए की पंक्ति में कितने व्यक्ति है?
(A) ग्यारह
(B) बीस
(C) इक्कीस
(D) बाईस
Q.13. पेड़ो की एक पंक्ति में एक पेड़ बांये छोर से 7वां है और दांये छोर से 14वां है| पंक्ति में कुल कितने पेड़ है?
(A) 18
(B) 19
(C) 20
(D) 21
Q.14. पांच व्यक्ति A,B,C,D और E एक अख़बार पढ़ते है| सबसे पहले पढने वाला व्यक्ति C को अख़बार देता है| जिस व्यक्ति ने अंत में अख़बार पढ़ा था उसने वह A से लिया था| E अख़बार पढने वाला पहला या अंतिम व्यक्ति नहीं था| B और A के बीच दो पाठक थे| उस व्यक्ति को ज्ञात कीजिए जिसने सबसे अंत में अख़बार पढ़ा था|
(A) E
(B) B
(C) D
(D) A
Q.15. राखी नीता से लम्बी है लेकिन बबिता से लम्बी नहीं है| लीला राखी से छोटी है लेकिन गरिमा से लम्बी है| इन सब में सबसे ज्यादा लम्बा कौन है?
(A) राखी
(B) बबिता
(C) लीला
(D) इनमे से कोई नहीं
Q.16. विद्यार्थीयो की एक कतार में नीता दाहिने से 8वी एवं राजा दाहिने से 16वा है| कतार में कितने लड़के है ?
(A) 22
(B) 24
(C) 23
(D) अपर्याप्त आंकड़े
छात्र कमेंट सेक्शन में हिंदी में रैंकिंग टेस्ट रीजनिंग प्रश्नों के बारे में कुछ भी पूछ सकते हैं, अगर उन्हें रैंकिंग टेस्ट रीजनिंग प्रश्नों में कोई कठिनाई आती है। SSC और बैंक परीक्षाओं के लिए हिंदी में अधिक अभ्यास रैंकिंग टेस्ट रीजनिंग प्रश्नों के लिए अगले पेज पर जाएं।
Get the Examsbook Prep App Today