Get Started

राजस्थान राज्य प्रमाणपत्र सूचना प्रौद्योगिकी (RS-CIT) अभ्यास प्रश्न

2 years ago 10.3K Views
Q :  

इनमें से क्या इस्तेमाल कर आप डॉक्यूमेंट के मोड (Mode) को पोर्टेट (Portrait) से लैंडस्केप (Landscape) में बदल सकते हैं?

(A) हैडर और फूटर टूलबार

(B) प्रिंट लेआउट व्यू

(C) पेज सेटअप डायलॉग बॉक्स

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

वर्कशीट (Worksheet) के एक स्थान से फौर्मेटिंग (Formating) को कॉपी (Copy) कर किसी दूसरे स्थान पर फौर्मेटिंग अप्लाई (Formating Apply) करने के लिए आप किसका उपयोग करोगे:

(A) Home> Copy और Home> Past कमांड (Command)

(B) CTRL + C और CTRL + V आप्शन यूज़ (Option Use) करके

(C) एक्सेल (Excel) में फोमेंटिंमें टिंग कॉपी (Formating Copy) करने का तथा दूसरे स्थान पर लगाने का कोई तरीका नहीं होता है।

(D) स्टैण्डर्ड टूल बार (Standard Tool Bar) पर उपस्थित फॉर्मेट पेंटर (Format Painter) बटन

Correct Answer : B

Q :  

इनमें से कौन सा एक ई-कॉमर्स (ECommerce) वेबसाइट का उदाहरण है?

(A) ट्विटर

(B) फेसबुक

(C) फ्लिपकार्ट

(D) टाइम्स ऑफ इंडिया

Correct Answer : C

Q :  

“ऑनलाइन शॉपिंग” किस प्रकार का लेनदेन है?

(A) B2B

(B) B2C

(C) C2C

(D) इनमें से कोई भी नहीं

Correct Answer : B

Q :  

आधार कार्ड संख्या में कितने अंक शामिल होते हैं?

(A) 12

(B) 8

(C) 10

(D) 16

Correct Answer : A

Q :  

भामाशाह कार्ड किस राज्य की प्रमुख पहल है?

(A) राजस्थान

(B) मध्य प्रदेश

(C) उत्तर प्रदेश

(D) पंजाब

Correct Answer : A

Q :  

निम्न में से कौन सी मेमोरी प्रति सेकंड कई बार रिफ्रेश (Refresh) होती है?

(A) स्टेटिक रैम

(B) डायनामिक रैम

(C) ईपीरोम

(D) रोम

Correct Answer : B

Q :  

वेब ब्राउज़र (Web Browser) से क्या समझते हो?

(A) सिस्टम सॉफ्टवेयर

(B) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर

(C) A और B

(D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

Correct Answer : B

Q :  

इनमें से कौनसा इन्टरनेट प्रोटोकोल नहीं है -

(A) यु.डी.पी

(B) टी.सी.पी./ आई.पी.

(C) ए.एस.सी.आई.आई

(D) एफ.टी.पी. / आई.पी..

Correct Answer : C

Q :  

कम्प्यूटर के आई.सी. चिप्स किस धातु के बनाए जाते हैं ?

(A) क्रोमियम की

(B) सोने की

(C) प्लैटिनम की

(D) सिलिकॉन की

Correct Answer : D

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today